10 अक्टूबर को मनाया जायेगा विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस

Jansampark Khabar
0

 



 इक़बाल खत्री

खरगोन। जिला चिकित्सालय में 10 अक्टूबर को विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस मनाया जा रहा हैं। इसको लेकर जिला अस्पताल में आने वाले मरीजों एवं उनके परिजनों की बैठक व्यवस्था लेकर उनके उपचार की व्यापक तैयारी की जा रही है। 

सिविल सर्जन डॉ. अमरसिंह चौहान ने बताया कि 10 अक्टूबर को होने वाले विश्व स्वास्थ्य शिविर में विश्व मानसिक दिवस एवं माह अक्टूबर को मानसिक स्वास्थ्य माह के रूप में मनाया जा रहा हैं। जिला चिकित्सालय स्तर पर संचालित जिला मानसिक स्वास्थ्य ईकाई (मनकक्ष) अंतर्गत कार्यरत मानसिक रोग चिकित्सक डॉ. रितेश गुर्जर द्वारा क्लिनिकल सायकोलॉजिस्ट, साईकेट्रिक, नर्स/प्रशिक्षित नर्सिग ऑफिसर के द्वारा प्रातः 10 से 05 बजे तक आमजन के लिए मानसिक स्वास्थ्य की स्क्रीनिंग मानसिेक स्वास्थ्य संबधी जागरूकता, समुचित परामर्ष जॉच, एवं उपचार प्रदान किया जायेगा।

डॉ. गुर्जर ने बताया कि शिविर में स्टेस मैनेजमेंट, कार्यस्थल में सकारात्क मानसिक स्वास्थ्य का महत्व आदि विषयों पर मानसिक स्वास्थ्य संवाद आयोजित किया जावेगा। शिविर के माध्यम से गर्भवती माताओं एवं प्रसुता महिलाओं को मातृत्व मानसिक स्वास्थ्य (अवसाद, चिंता इत्यादि) के सबध में उन्मुखीकरण करते हुए उनकी स्क्रीनिंग कर आवश्यकतानुसार प्रबंध सुनिश्चित किया जायेगा। मानसिक एवं भावनात्मक समस्या के लिए 24 घंटे निःशुल्क परामर्श सेवा, टोल र्फी नम्बर 14416 अथवा 18008914416 एंव मनहित मोबाईल एप्प के अंतर्गत प्रदान की जा रही सेवाओं के संबध में जानकारी प्रसारित की जाएगी।

जिला अस्पताल में आने वाले हितग्राहियों को निःशुल्क जॉच एवं दवाईयॉ उपलब्ध कराई जावेगी। शिविर में आने वाले समस्त पात्र व्यक्तियों का आयुष्मान कार्ड, आभा आईडी कार्ड बनाकर आवश्यकतानुसार स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। देवी देवताओं के फोटो वाले फटाखों पर प्रतिबंध रहेगा। सभी विक्रेताओं को दुकानों पर चायनीज अतिशबाजी क्रय विक्रय नहीं किये जाने के संबंध में फ्लैक्स लगाना अनिवार्य होगा।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)