कुक्षी पुलिस ने 06 घन्टे में किया झपटमारी का पर्दाफास

Jansampark Khabar
0

 


कुक्षी इकबाल खत्री दो आरोपी पुलिस गिरफ्त में झपटा गया माल् बरामद

 अपराध क्रमांक 580/2024 धारा 304(2) बीएनएस-2023 ।


नाम आरोपीगण


1. अर्जुन पिता भारत नरगावें जाति मानकर उम्र 19 वर्ष निवासी पटेलपुरा बरखेडा थाना बाग 2. राधेश्याम पिता प्रेमसिंह सिसोदिया जाति मानकर उम्र 18 वर्ष निवासी पटेलपुरा मेहरती थाना बाग


दिनांक 30.09.2024 को फरियादीया ने रिपोर्ट दर्ज कराई की आज सुबह करीब 11.30 बजे बहारपुरा मस्जिद के पास खडी होकर स्कुल बस का इन्तजार कर रही थी तभी बाग तरफ से दो अज्ञात व्यक्ति मोटर सायकल से आये और मेरे हाथ से ओप्पो कम्पनी का मबाईल झपट कर वापस बाग मोटर सायकल पलटा कर भाग गये फरियादिया की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 580/2024 धारा 304 (2) बीएनएस-2023 का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।


इस मामले को गंभीरता से लेते हुवे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार सिंह के निर्देशन में श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय धार श्री इंद्रजीत बाकलवार एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) कुक्षी श्री सुनिल गुप्ता के मार्ग दर्शन में थाना प्रभारी कुक्षी राजेश यादव ने एक टीम गठित की। टीम के लगातार प्रयास के दौरान मुखबीर के माध्यम से एवं तकनिकी साक्ष्यो के आधार पर सूचना प्राप्त हुई कि इस घटना में 2 लोग शामिल हो सकते है। इस आधार पर संदिग्ध 1. अर्जुन पिता भारत नरगावें जाति मानकर उम्र 19 वर्ष निवासी पटेलपुरा बरखेडा थाना बाग, 2. राधेश्याम पिता प्रेमसिंह सिसोदिया जाति मानकर उम्र 18 वर्ष निवासी पटेलपुरा मेहरती थाना बाग को पकडा व उनसे हिकमतमली से पुछताछ करते प्रारंभ में वे पुलिस को गुमराह करते रहे फिर पुलिस ने उनसे वैज्ञानिक, मनोवैज्ञानिक एंव तकनीकी आधार पर पुछताछ की तो उन्होने अपना जुर्म स्वीकार किया और बताया कि घटना दिनांक को बडपुरा मस्जिद के पास खडी फरियादीया से मोबाईल झपट कर बाग तरफ भाग गये थे जो जोबट फाटे पर दारु दुकान के पिछे मोटर सायकल को खडी करके झपटा हुआ मोबाईल घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल की सीट के निचे छुपाकर रखना बताया जो पुलिस ने उक्त चोरी गये माल को आरोपीगणो के कब्जे से जप्त कर आरोपियों को माननीय न्यायालय पेश किया गया है।


इस उल्लेखनीय सफलता में निरीक्षक राजेश यादव, प्रआर 213 सतीश, प्रआर 88 आमीर अंसारी , प्रआर 825 प्रमोद, प्रआर 440 वेस्ता सोलिया, आर 899 जितेन्द्र कुशवाह, आर 1165 रमेश परमार का विशेष योगदान रहा है।


उल्लेखनीय कार्य के लिए श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय धार श्री मनोज कुमारसिंह द्वरा टीम को पुरुषकृत करने की घोषणा की गई।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)