भीकनगाँव पुलिस की सक्रियता व सतर्कता से महज 03 घंटे मे हुआ किसान से हुए सोयाबीन चोरी का खुलासा
• अनाज मंडी भीकनगाँव से हुआ था सोयाबीन भरा टेम्पो चोरी
• सोयाबीन चोरी करने वाले आरोपी को भी किया गिरफ्तार
• आरोपी के कब्जे से चोरी हुए 30 क्विंटल सोयाबीन कीमत लगभग 1,20,000/- रुपये व लगभग 11 लाख रुपये का टेम्पो जप्त
इक़बाल खत्री
खरगोन। पुलिस महानिरीक्षक इंदौर जोन इन्दौर (ग्रामीण) अनुराग एवं पुलिस उप महानिरीक्षक निमाड रेंज खरगोन सिद्धार्थ बहुगुणा के द्वारा जिला खरगोन में संपत्ति संबंधी अपराध पर अंकुश लगाने के निर्देश दिये गये थे । वरिष्ठ अधिकारियो से प्राप्त निर्देर्शो के परिपालन में पुलिस अधीक्षक खरगोन धर्मराज मीना, अति.पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) मनोहरसिंह बारीया व अति. पुलिस अधीक्षक तरुणेन्द्र सिंह बघेल ने जिला खरगोन के समस्त अनुविभागीय अधिकारी पुलिस व समस्त थाना प्रभारियों को प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था । इसी तारतम्य मे थाना भीकनगाँव की पुलिस टीम ने सोयाबीन चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार करने मे सफलता हासिल की ।
दिनांक 27.10.24 को फरियादी निवासी पाल थाना रावेर जिला जलगांव महाराष्ट्र ने थाना भीकनगाँव पर सूचना दी कि, वो अनाज मंडी भीकनगाँव मे टेम्पो क्र. MH19CX2772 सोयाबीन वजन 30 क्विंटल को बेचने के लिए आया था, दोपहर करीबन 12.30 बजे अपना अनाज सोयाबीन से भरा टेम्पो मण्डी गेट भीकनगांव के सामने रोड पर खडा कर फरियादी चाय पीने के लिए पास में ही होटल पर चला गया। चाय पीकर वापस आया तो देखा कि जिस जगह पर फरियादी ने अपना टेम्पो खडा किया था, उस जगह पर मेरा टेम्पो नही था। मेने मंडी रोड एवं उसके आस पास तलाश की लेकिन कोई पता नही चला है, किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा फरियादी के सोयाबीन वजन 30 क्विंटल कीमत करीबन 1,20,000/- रुपये की भरा टेम्पो क्र. MH19CX2772 कीमत 11,00,000/- रुपये का चुराकर ले जाने की घटना की सूचना पर थाना भीकनगाँव पर अपराध क्रमांक 550/2024 धारा 303(2) बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया ।
उक्त चोरी की घटना को गंभीरता से लेते हुए अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अनुभाग भीकनगाँव राकेश आर्य के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी भीकनगाँव निरीक्षक रामेश्वर ठाकुर के नेतृत्व मे पुलिस टीम का गठन कर आरोपियों की शीघ्र गिरफ़्तारी हेतु निर्देशित किया गया । गठित टीम द्वारा घटनास्थल व आसपास के सीसीटीव्ही फूटज देखे गए व लोगों से चर्चा कर संदिग्धों के संबंध मे जानकारी जुटाई गयी । इसके अलावा टीम ने पुलिस का पुराना तरीका अपनाते हुए मुखबिरों को सक्रिय कर जानकारी एकत्रित करने हेतु लगाया गया ।
परिणामस्वरूप पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि, मंडी से चोरी हुआ टेम्पो टेल्को जिनिंग के पास कच्चे मार्ग पर देखा गया है । मुखबिर की सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए पुलिस द्वारा टेल्को जिनिंग के पास कच्चे मार्ग पर सर्चिंग की गई जिसमे उक्त चोरी हुआ टेम्पो खड़ा दिखाई दिया, जिसकी पुलिस ने घेराबंदी की पुलिस को आता देख उसमे बैठे व्यक्ति ने भागने का प्रयास किया परंतु पुलिस टीम की घेराबंदी के कारण टेम्पो मे बैठा व्यक्ति भाग न सका ।
पुलिस टीम ने पकड़े गए व्यक्ति से उसका नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम रितेश पिता कैलाश उम्र 29 साल निवासी भीकनगांव का होना बताया गया। टेम्पो को चेक करने पर उसमे पूरा सोयाबीन भरा हुआ था। पुलिस टीम ने रितेश से पूछने पर उसने उक्त चोरी की घटना को करीत करना स्वीकार किया ।
पुलिस ने आरोपी रितेश के कब्जे से 30 क्विंटल सोयाबीन कीमत लगभग 1,20,000/- रुपये व लगभग 11 लाख रुपये का टेम्पो विधिवत जप्त किया गया ।
खरगोन पुलिस अधीक्षक धर्मराज मीना द्वारा पुलिस टीम को 5000/- रुपये के नगद इनाम से पुरुसकृत करने की घोषणा की गई है।
उक्त की गई कार्यवाही मे अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अनुभाग अनुभाग भीकनगाँव राकेश आर्य के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी भीकनगाँव निरीक्षक रामेश्वर ठाकुर के नेतृत्व मे उनि अजय सिंह चौहान, सउनि नरेंद्र कुशवाह, सउनि तिलक ढाकसे, आरक्षक अनिल कुशवाह, राकेश पाटिल, सैनिक ईश्वर व अन्य थाना स्टाफ भीकनगाँव का विशेष योगदान रहा ।