कुक्षी इकबाल खत्री
कल शाम को एसडीएम साहब ,sdop साहब के साथ में पीडब्ल्यूडी, एमपीईबी, नगर पालिका के कर्मचारी को साथ में लेकर पुनः एक बार पूरे रूट का भ्रमण कर मार्ग में आने वाले गणेश पंडाल समिति से चर्चा करते हुए मार्ग में आने वाले इलेक्ट्रिक वायर, डिस्क केबल वायर, दुकानदारों के द्वारा रोड पर लगा दी गई हरे कलर की नेट, अपने दुकान के बाहर टांग दिए गए फ्लैक्स , बैनर ,पुराने जर्जर हो गए मकान, रोड पर आ रहा पेड़ आदि का अवलोकन कर संबंधित विभाग के अधिकारियों को कल 11:00 बजे तक यह सभी हटाने के निर्देश दिए गए