तेहसील मेडिकल प्रैक्टिशनर एसोसिएशन ने वरिष्ट चिकित्सको का किया सम्मान

Jansampark Khabar
0




कुक्षी

         निप्र  अपने कार्य के प्रति सच्ची निष्ठा व लगन से कार्य करने वाले जिन्होंने समाज को अपनी सेवाये 45 से 50 वर्षा से अपनी चिकित्सा के क्षेत्र मे अपनी सेवाये दे रहे ऐसे चिकित्सको का तहसील मेडिकल प्रैक्टिशनर एसोसिएशन के द्वारा सम्मानित किया गया जिसे मे सर्वे श्री डॉ शिरीष पाटीदार लोणी, डॉ कैलाश चन्द्र मुकाती कुक्षी का सम्मान किया गया

 मुख्य अतिथि के रूप मे डॉ नितिन रावत एम.डी . इक्को काडियोलिष्ट बड़वानी व कार्यकम की अध्यक्षता कर रहे डॉ अभिषेक रावत ब्लाक मेडिकल आफीसर कुक्षी विशेष आधित्य के रूप मे डॉ सी.के जैन व कुक्षी तहसील मेडिकल प्रैक्टिशनर एशोसिएशन के अध्यक्ष डॉ निर्मल कुमार पाटीदार थे अथितियों का स्वागत डॉ मनोज पाटीदार निसरपुर,डॉ जयप्रकाश पाटीदार सुसारी, डा अतुल वडनेरे, डॉ ललीत पाटीदार, डॉ राजेन्द्र प्रजापत,डॉ क्रितीराज सोलंकी धरमराय,डॉ घश्यामण मिणा बडवानिया, दुवारा किया गया 

मुख्य अतिथी डॉ नितीन रावत ने सिस्टेमिक हाइपर टेन्सन के बारे मे क्षेत्र के चिकित्सको को महत्वपूर्ण विस्तृत जानकारी दि गई जो चिकत्सको को देनिक चिकित्सीय कार्यो मे काफी महत्वपूर्ण रहती है

इस अवसर पर डॉ अरविन्द पाटीदार एमडी कुक्षी पूर्व ब्लाक मेडिकल आफीसर,डॉ विवेक सस्तीया,डॉ राहुल मंण्डलोई, डॉ अनिल बघेल शिशुरोग विशेषज्ञ कुक्षी,डॉ महिपाल सोलंकी MO निसरपुर,डॉ अभिषेक भाटीया, डॉ कमलेश मुझाल्दा सुसारी, डॉ दिपक बामनीया, डॉ निर्मल पाटीदार लोणी, डॉ दिलीप पाटीदार अम्बाड़ा, डॉ शेलेन्द्र गढवाल कृष्णा हास्पिटल कुक्षी, डॉ रोहीत गुप्ता, डॉ राजेश गुप्ता, डॉ पवन पाटीदार, डॉ मनिष पाटीदार, डॉ महेन्द्र मोरी अराड़ा, अंकित पाटीदार निसरपुर, वैभव परमार, डॉ बालकृष्ण मालवीया, डॉ रोहीत गुप्ता डेन्टीस, डॉ रविन्द्र पाटीदार कुक्षी डॉ राकेश पाटीदार कोणदा आदी उपास्थित थे कार्यक्रम का संचालन डॉ मनोज पाटीदार व आभार डॉ निर्मल कुमार पाटीदार दुवारा किया गया

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)