नानपुर से मांगीलाल वर्मा
नानपुर ग्राम के माली मोहल्ला स्थित विद्युत पोल के खतरनाक स्थिति में होने से अचानक दुर्घटना संभावित है ।
नगर के मध्य भाग में माली मोहल्ला स्थित चौक में महीनों से एक विद्युत पोल आधा झुक गया है ,जिस पर हर तरफ से विद्युत लाइन का भार बना हुआ है। उक्त चौक में नियमित तौर पर सामाजिक, धार्मिक और अन्य आयोजन होते रहते हैं। भीड़ भाड़ वाला इलाका और साप्ताहिक बाजार के दिन भारी चहल-पहल वाला स्थान होने के करण किसी भी दिन विद्युत पोल के धराशाई होने से कोई गंभीर जनहानि के साथ हादसे की आशंका बनी रहती है।
उक्त विद्युत पोल को सुरक्षित और सीधा करने के लिए स्थानीय रह वासियों ने अनेक बार विद्युत कर्मियों से लगाकर विद्युत कार्यालय में भी अपील की किंतु एक गैर तकनीक तरीके से सपोर्ट में टेका लगा दिया गया जो नाकाफी हे,नीचे से टूट चुका खंबा कभी भी धराशाई हो सकता है।
आगामी नवरात्रि उत्सव पर इस स्थान पर गरबा रास का बड़ा आयोजन हर वर्ष की तरह किया जाएगा ,जिसको लेकर आसपास के रहने वाले ग्रामीण भयभीत और आशंकित है ।विद्युत मंडल को शीघ्र ही उक्त पॉल को बदलने की प्रक्रिया करना चाहिए वरना लापरवाही के बाद बड़ा और गंभीर जनहानि से जुड़ा हादसा होने की पूरी संभावना बनी हुई है।