साजिद राजधानी सेंधवा
सेंधवा शहर में आगामी त्योहारों को लेकर पुलिस ने रविवार को दोपहर शहर में वृहद स्तर पर फ्लैग मार्च निकाला। फ्लैग मार्च शहर थाना परिसर से शुरू होकर शहर के प्रमुख मार्ग और संवेदनशील क्षेत्रों से होकर वापस शहर थाने पर समाप्त हुआ।
फ्लैग मार्च में बड़वानी एसपी पुनीत गेहलोद, एडिशनल एसपी अनिल कुमार पाटीदार, एसडीओपी कमलसिंह चौहान, शहर टीआई बलजीत सिंह बिसेन, ग्रामीण टीआई दिलीप पूरी सहित 4 डीएसपी और विभिन्न थानों से आया पुलिस बल शामिल रहा।
एसपी पुनीत गेहलोद ने बताया कि आगामी त्योहार ईद मिलादुन्नबी और अनंत चतुर्दशी पर बड़वानी जिले में बड़े स्तर पर चल समारोह जुलूस निकलना प्रस्तावित है। एसपी ने बताया कि फ्लैग मार्च निकालने के दो उद्देश्य होते हैं। पहला आम जनता में विश्वास का भाव जागृत करना और दूसरा यह कि जो गुंडे, बदमाश प्रवृत्ति के लोग होते हैं। उनको यह संदेश देना की पुलिस की नजर उन पर पर बनी हुई है।
एसपी ने बताया कि दोनों समुदायों से हमें लगातार समर्थन मिल रहा है। सभी के साथ पुलिस का समन्वय लगातार बना हुआ है। सोमवार को ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर जुलूस निकाला जाएगा। जुलूस मार्ग पर कई जगह पर गणेश पंडाल भी स्थापित है। यहां दोनों आयोजकों के साथ शांति समिति की बैठक आयोजित कर आपसी समन्वय बनाया गया है।
जिले में दोनों बड़े त्योहार बड़े हर्षोल्लास और आपसी सौहार्द के साथ पुलिस संपादित करवाएगी। एसपी ने सभी लोगों से त्योहार शांति, आपसी सौहार्द और एक दूसरे का सहयोग कर मनाने की अपील की।