साजिद राजधानी सेंधवा
सेंधवा शहर पुलिस ने नशे में कार की छत पर और खिड़की से लटक कर हुड़दंग करने वालों को चंद घण्टों में किया गिरफ्तार
दिनांक 19.06.2024 को सुबह सुबह बल्लू उर्फ बलवंत प्रजापती, कैलाश उर्फ कोलू, अरुण जाट, डैनी पंवार तथा भैया पाटील द्वारा शहर में सफेद रंग की TATA NEXON कार की छत पर बैठकर तथा दरवाजों पर लटकर नशे की हालत में खतरनाक ढंग से कार चलाकर हुड़दंग कर रहे थे जिनके विरुद्ध थाना सेंधवा शहर पर अपराध क्रमांक 319/24 धारा का अपराध पंजीबद्ध किया गया।
शहर थाना प्रभारी निरीक्षक बलजीत सिंह बिसेन के नेतृत्व मे टीम द्वारा आरोपी बल्लू उर्फ बलवंत प्रजापत, कैलाश उर्फ कोलू सूर्यवंशी दोनों निवासी सेंधवा, अरुण जाट निवासी तलून बड़वानी, डैनी पंवार निवासी सेगांव बड़वानी को अभिरक्षा में लेकर आरोपी अरुण जाट के कब्जे से घटना में प्रयुक्त वाहन सफेद रंग की TATA NEXON कार क्रमांक MP46ZA3481 को जप्त की गई।
आरोपियों द्वारा शहर में हुड़दंग कर शहर की शांति व्यवस्था मे खलल उत्पन्न करने से आरोपीयों को धारा 170,126,135 BNSS में गिरफ्तार कर आरोपीयों
को 05-05 लाख रु. की राशी से प्रतिबंधित करने हेतु श्रीमान एसडीएम न्यायालय सेंधवा पेश किया गया है।
शहर थाना प्रभारी निरीक्षक बलजीत सिंह बिसेन द्वारा बताया की शहर में कोई भी अपराधीक प्रवृत्ती के लोग शहर का माहौल खराब करने के लिए हुडदंग करते है तो उनके विरुद्ध थाना सेंधवा शहर पुलिस द्वारा आगे भी लगातार इस प्रकार की कार्यवाही जारी रहेगी।