कार्यालय पुलिस थाना कुक्षी जिला धार

Jansampark Khabar
0





इकबाल खत्री


हत्या के प्रयास के आरोपी को कुक्षी पुलिस ने किया गिरफ्तार 


अपराध क्रमांक 545/2024 धारा 109 बीएनएस 2023


 गिरफ्तार आरोपी सोमला पिता भुरु बामनिया जाति भील उम्र 41 वर्ष निवासी ग्राम कुडदीपुरा हाल आनंद विहार कॉलोन कुक्षी


फरियादी ने बताया की मेरे लडके साजन को आरोपी सोमला पिता भुरु बामनिया जाति भील निवासी कुडदीपुरा द्वारा बुलाकर उसको गले में एवं पेट में चाकु मार दिये है जिससे उसे अस्पताल कुक्षी लाये थे वहां से उसे बडवानी रेफर कर दिया है।


फरियादी की रिपोर्ट पर थाना कुक्षी पर अपराध क्रमांक 545/2024 धारा 109 बीएनएस 2023 का पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया। इस मामले को गंभीरता से लेते हुवे वरिष्ट पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार सिंह के निर्देशन में श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय धार श्री इंद्रजीत बाकलवार एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) कुक्षी श्री सुनिल गुप्ता के मार्ग दर्शन में थाना प्रभारी कुक्षी राजेश यादव ने तत्काल एक टीम गठित की। टीम की तत्परता से एवं तकनिकी साक्ष्यो के आधार पर टीम द्वारा आरोपी सोमला पिता भुरु बामनिया जाति भील निवासी कुडदीपुरा से बारीकी से पुछताछ करते कभी कुछ कभी कुछ बताकर पुलिस को गुमराह करने लगा आरोपी को हिकमातमली वैज्ञानिक, मनोवैज्ञानिक एंव तकनिकी आधार पर पुछताछ की तो उसने मजरुह साजन को चाकु से हमला करना स्वीकार किया। जिसे गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।


इस उल्लेखनीय सफलता में निरीक्षक राजेश यादव, उनि जगदीश सोलंकी, प्रआर 440 वेस्ता सोलिया, प्रआर 866 खेमचन्द्र पाल, प्रआर 88 आमीर अंसारी, प्रआर 722 कुन्दनसिंह, आर 45 महेन्द्र का विशेष योगदान रहा है।


उल्लेखनीय कार्य के लिए श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय धार श्री मनोज कुमारसिंह द्वरा टीम को पुरुषकृत करने की घोषणा की गई।



Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)