माहेश्वरी समाज ने मनाया ऋषि पंचमी पर रक्षा बंधन पर्व
बाग। ऋषि पंचमी पर महिलाओ ने सप्त ऋषि जी की पूजा की ओर उपवास रखा इस व्रत और पूजन से पापों का नाश होता है वही माहेश्वरी समाज ने अपना रक्षा बंधन पर्व भी मनाया।
बाग नगर सहित क्षेत्र में निवासरत माहेश्वरी समाजजनों ओर परिवारों ने रविवार ऋषि पंचमी को रक्षा बंधन पर्व मनाया यह रक्षा बंधन पर्व आखरी होता है इसके पूर्व श्रावणी पूर्णिमा के बाद जन्माष्ठमी के दिन भी रक्षा बंधन पर्व मनाते है जबकि मूलतः राजस्थान से आने वाले रासजस्थानी मारवाड़ी माहेश्वरी समाज मे अधिकांश परिवार ऋषि पंचमी के दिन ही अपना रक्षा बंधन पर्व मनाकर भाई बहनो को रक्षा का वचन देते है।