कुक्षी अनुभाग के चारों थानों के फोर्स ने डीआरपी लाइन धार के आधिकारियों के साथ किया बलवा ड्रिल का अभ्यास

Jansampark Khabar
0


पुलिस मुख्यालय भोपाल एवं एसपी श्री मनोज कुमार सिंह साहब के निर्देश अनुसार आज कुक्षी थाना क्षेत्र अंतर्गत बलवा ड्रिल का अभ्यास किया गया, अभ्यास के दौरान थाना कुक्षी, थाना बाग, थाना टांडा, थाना डही  का बल शामिल हुआ, ड्रिल अभ्यास के दौरान कानून व्यवस्था , अशांति ,दंगा होने पर किस प्रकार से उसको कंट्रोल किया जाएगा उसके संबंध में फोर्स को अभ्यास कराया गया इसमें अलग-अलग चार पार्टियां इंतजामिया , टियर गैस पार्टी, केन पार्टी ,रिजर्व पार्टी बनाई गई, एंबुलेंस टीम भी तैयार रही, पूरे अभ्यास के दौरान बलवाइयो  को कंट्रोल करने में हमें क्या सावधानी रखना है उसके बारे में पूरा अभ्यास कराया गया, अभ्यास में टीआई कुक्षी राजेश यादव, टी आई बाग, कैलाश चौहान, सूबेदार रविंद्र कुशवाहा(ASI) बेचान,प्रधान आर सुनील जगताप,डीआरपी लाइन एवं उनकी टीम सहित लगभग 70 का फोर्स उपस्थित रहा

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)