इक़बाल खत्री
खरगोन। जिला मुख्यालय से 17 किमी दूर थाना गोगावा के मोहम्मदपुर रोड पर एक ई रिक्शा वाहन सीधे जेसीबी से जा टकराया । जिसमें एक व्यक्ति की मौक़े पर मौत हो गई।
मृतक का नाम मनीष पिता बाबूलाल उम्र 35 वर्ष निवासी मोहम्मदपुर का बताया गया है,इस दुर्घटना में अन्य दो लोगो को हल्की चोटे आई है।
घायलों में (2) लताबाई पति लक्ष्मी नारायण उम्र 42 वर्ष निवासी ग्राम मोहम्मदपुर
( 3) आरजू पति सलमान शाह उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम मोहम्मदपुर
घायलों का उपचार गोगावां हॉस्पिटल में किया जा रहा है।
दुर्घटना गोगावां के मोहम्मदपुर मार्ग अमन नगर द्वार के सामने घटी। दुर्घटना किस प्रकार हुई उसकी जानकारी वहा लगे सीसीटीवी कैमरे में दिखाई दे रही ।