बिलाल खत्री
अलीराजपुर, रतलाम को नवीन संभाग बनाकर उसमे झाबुआ अलीराजपुर को शामिल करने का प्रस्ताव शासन को भेजनें की बात कही और इसलिए सबंध मे रतलाम के प्रभारी मंत्री और मध्यप्रदेश शासन के केबिनेट मंत्री कुंवर विजय शाह ने प्रस्ताव पारित कर शासन को भेजनें की बात कही। प्रस्ताव मे बताया गया की रतलाम 11वा नया संभाग बनेगा जिसमे झाबुआ अलीराजपुर नीमच को शामिल किया जाना है।
इस सबंध मे खबर आने के बाद से ही कही जागरूक सामाजिक लोगो ने इस प्रस्ताव का विरोध सोशल मीडिया मे कर रहे थे इसी कड़ी मे आज 1 सितंबर को सुबह केबिनेट एवं जनजाति विकास मंत्री नागरसिंह चौहान और सांसद झाबुआ रतलाम अलीराजपुर श्रीमती अनीता नागरसिंह चौहान के गृह निवास पर सर्वसमाज के बैनर तले जागरूक लोग एकत्रित हुए और सांसद को ज्ञापन सौपकर इस सबंध मे चर्चा कर प्रस्ताव पारित न करने विषय चर्चा कर मांग की इससे पहले सांसद के ऑस्ट्रेलिया यात्रा और संवाद पर चर्चा कर आदिवासी संस्कृति को प्रसारित करने के लिए पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया। ज्ञापन सर्व समाज के बैनर तले देकर कहा की इंदौर भवरकुंवा को प्रदेश सरकार ने जननायक टंट्या मामा चौराहा नाम देकर वहां भव्य मूर्ति लगाकर आदिवासियों को सम्मान दिया है जहां रोजाना हजारों छात्र छात्राएं जाते है उन्हें नमन कर गौर्वान्वित महसूस करते है।अलीराजपुर से इंदौर आना जाना कही नॉन स्टॉप आधुनिक बसों की वजह से बिना थकावट के आम जन के लिए भी आसान हो जाता है। वही धार्मिक और ऐतिहासिक दृष्टि से इंदौर का अपना एक खास महत्व है ये देवी अहिल्या बाई की नगरी कही जाती है यहां खजराना जैसे प्राचीनतम मंदिर है और राजवाड़ा जैसे भव्य स्मारक और कही मंदिर पास मे ही महू बाबा साहेब की ऐतिहासिक जन्मस्थली तो पातालपानी जैसा पवित्र स्थल जहां जननायक टंट्या भील का शहादत स्थल जहां आज भी ट्रेन रुककर उन्हें सलामी देती है। यहां शानदार अंतराष्ट्रीय हवाई अड्डा है तो सभी प्रशिक्षण हेतु संस्थान भी उपलब्ध है।
देश मे सर्वाधिक लोकप्रिय जगह मे से एक इंदौर से अलीराजपुर जिले के हर पड़ने लिखने वाले युवाओं से लेकर अधिकारी कर्मचारियों का विशेष लगाव देखने को मिलता है क्योंकि प्रदेश की राजधानी भोपाल जाने से पहले भी अक्सर लोगो का यहां रुकना आसान होता है।
एजुकेशन हब बना इंदौर हर क्षेत्र मे चाहे वो शिक्षा स्वास्थ्य हो या रोजगार की दृष्टि से इंदौर एक बेहतर जगह है यहां IIM &IIT जैसे देश के सर्वोच्च संस्थान मौजूद है तो इंदौर देश का सबसे स्वच्छ शहर के साथ-साथ यह देश की आर्थिक राजधानी के तौर पर भी विकसित हो रहा है इसे मिनी मुंबई कहा जाता है।यहां पर प्रदेशभर से युवा आकर अपनी पढ़ाई और आगामी तैयारी करते है और बेहतर भविष्य के निर्माण हेतु इंदौर मे सारे विकल्प मौजूद है।यहां रहना भी ज्यादा खर्चीला नही है और आसानी से एक दूसरे से मिल भी जाते है।
इंदौर मे जातिवादी जैसी घटनाये भी कम ही देखने को मिलती है कारण यहां सभी धर्म जाती और सभी प्रकार वर्ग के लोग मिलजुलकर रहते है।
इंदौर मे शासन द्वारा स्थापित उच्च शिक्षा संस्थान मौजूद है निशुल्क कोचिंग और छात्रावास भी स्थित है जहां वर्षो तक युवा रहकर अपनी पढ़ाई लिखाई और तैयारी पूरी कर कही उच्च पदों तक पहुंचे है।
इंदौर अपने आपमें सम्पूर्ण जगह है इसलिए अलीराजपुर जिलेवासियो को अन्यत्र संभाग या सेंटर से न जोड़ा जाये चाहे हमें 50km अधिक ही क्यों न जाना पड़े।जबकी रतलाम की बात की जाये तो यहां से जिलेवासियो को कोई लाभ नही होने वाला न अच्छी सडके है न आवागमन के साधन न ही यहां ऐसे कोई शासकीय सस्थान है जहां हजारों लाखो युवाओं छात्रों को अध्ययन के लिए रखा जा सके न ही यहां ऐसे अन्य संसाधन जो आम जन को लाभ पहुंचा सके। रतलाम इंदौर से ठीक उलट है और न ही इसकी तुलना की जा सकती है। रतलाम मे जाती विशेष लोगो का निवास है जिससे भविष्य मे जातिगत प्रताड़ना जैसे गंभीर मामले भी सामने आसकते है और वर्ग भेद से आपसी संघर्ष की संभावना भी अधिक है।
इसलिए अलीराजपुर के जिलेवासी अलीराजपुर जिले को इंदौर संभाग मे ही रहने देने का आग्रह करते है।
इसलिए इंदौर अलीराजपुर जिला जो विकास के रास्ते पर तेजी से बड़ रहा है उसकी धारा न बदलते हुए इंदौर से जोड़कर रखा जाये ताकी भविष्य मे विकास की संभावनाये बनी रहे और क्षेत्रीय लोगो को परेशानी न हो।
ज्ञापन मे शहर के लोगो ने भी सहयोग प्रदान कर ज्ञापन मे भदू पचाया वरिष्ठ नेता,क्रिकेट एसोसिएशन के युवाओं,माली समाज,राठौर समाज,मुस्लिम समाज सहित कई दुकानदारों ने भी हस्ताक्षर किये और जायज मांग ठहराते हुए साथ देने की बात कही।
*इस दौरान*
रतनसिंह रावत, नितेश अलावा, केरम जमरा, मालसिंह तोमर, केरमसिंह चौहान,सुरेश सेमलिया,करणसिंह कनेश, कुवरसिंह चौहान,नानसिंह कनेश,निरपाल बघेल,नवलसिंह बघेल,राहुल चौगड़,लालसिंह चौहान सहित काफी संख्या मे कार्यकर्ता पहुंचे।