अवैध गौवंश तस्करों के विरुद्ध पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही

Jansampark Khabar
0


 


जिला खरगोन के थाना कसरावद पर अवैध गौवंश परिवहन करने वालो के विरुद्ध किया गया प्रकरण पंजीबद्ध

 की गई कार्यवाही मे कुल 15 गौवंश को पुलिस ने कराया मुक्त

अवैध गौवंश परिवहन मे प्रयुक्त पिकअप MP46G2565 कीमत लगभग 09 लाख रुपये किया जप्त


इक़बाल खत्री

खरगोन । पुलिस महानिरीक्षक इंदौर जोन इंदौर (ग्रामीण) अनुराग तथा उप पुलिस महानिरीक्षक निमाड रेंज खरगोन सिद्धार्थ बहुगुणा के आदेशानुसार अवैध गौवंश तस्करी पर अंकुश लगाने हेतु निर्देशित किया गया था । उक्त निर्देशो के परिपालन मे पुलिस अधीक्षक खरगोन  धर्मराज मीना व अति. पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) मनोहरसिंह बारीया के द्वारा जिला खरगोन के समस्त अनुविभागीय अधिकारी पुलिस व समस्त थाना प्रभारियो को प्रभावी कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया है । इसी तारतम्य में थाना कसरावद पर अवैध गौवंश तस्कर के विरूद्व कार्यवाही की गई है । 

दिनांक 26.09.2024 को थाना कसरावद पर मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि, 01 पिकअप क्रमांक MP46G2565 जिसमे क्रूरतापूर्वक अवैध गौवंश है, थोड़ी देर के बाद इंदौर-खरगोन रोड से गुजरने वाली है । मुखबिर की सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम के द्वारा जय स्तंभ चौराहा कसरावद के सामने तत्काल नाकाबंदी की गई ।थोड़ी देर के बाद मुखबिर के बताए अनुसार 01 पिकअप वाहन क्रमांक MP46G2565 आती दिखाई दी, जिसे पुलिस टीम ने घेराबंदी कर रोकने का प्रयास किया पर पिकअप वाहन के चालक ने नाकाबंदी देख गाड़ी तेज गति से भगाकर आगे ले गया जिसका पुलिस द्वारा  पीछा किया गया । पुलिस को पीछे आता देख पिकअप वाहन चालक वाहन को छोड़ मौके से अंधेरे का फायदा उठा कर भाग निकला। 

पुलिस टीम के द्वारा  वाहन पर बंधी तिरपाल को हटा कर देखने पर पाया कि उसमे 15 गौवंश केड़े क्रुरतापूर्वक भरे है जिनका मुंह रस्सी से निर्दयता से बंधे हुए थे, जिन्हे पुलिस टीम के द्वारा मुक्त कराया गया है ।पुलिस टीम ने मौके से फरार पिकअप वाहन क्रमांक MP46G2565 के चालक के विरुद्ध थाना कसरावद पर अपराध क्रमांक 446/24 धारा- 4,6,9 म.प्र.गौवंश वध प्रतिषेध अधिनियम व 11 (घ) पशु क्रुरता अधिनियम का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया जाकर पिकअप वाहन जिसकी कीमती लगभग 09 लाख रुपये को जप्त किया ।


जप्तशुदा मशरुका

1. कुल 15 गौवंश (केडे) किमत लगभग 01 लाख रुपये 

2. 01 पिकअप वाहन क्रमांक MP46G2565 किमत लगभग 09 लाख रुपये 

उक्त की गई कार्यवाही मे अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) अनुभाग मंडलेश्वर मनोहर गवली के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी कसरावद  मंसाराम रोमड़े के नेतृत्व मे उनि जितेंद्र कवचे, प्रआर महेश मालवीय, प्रआर संजय यादव, आर जितेंद्र बघेल, आर महेंद्र ठाकुर एवम आर अभय बघेल का विशेष योगदान रहा ।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)