• आरोपियों के कब्जे से चोरी की 04 बैटरीया जिसकी जिसकी कीमत लगभग 40,000/- रुपये जप्त
• घटना मे प्रयुक्त मोटरसाइकल को भी पुलिस ने किया जप्त
इक़बाल खत्री
खरगोन। वरिष्ठ अधिकारियो से प्राप्त निर्देर्शो के परिपालन में पुलिस अधीक्षक खरगोन धर्मराज मीना व अति. पुलिस अधीक्षक (शहर) तरूणेन्द्रसिंह बघेल, अति.पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) मनोहरसिंह बारीया ने जिला खरगोन के समस्त अनुविभागीय अधिकारी पुलिस व समस्त थाना प्रभारियों को प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था । इसी तारतम्य मे थाना बलकवाड़ा पुलिस टीम के द्वारा ट्रेक्टर की बैटरीया चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया गया ।
घटना का संक्षिप्त विवरण
दिनांक 04.09.2024 को चौकी खलटका थाना बलकवाड़ा पर सूचना प्राप्त हुई थी कि, पार्किंग यार्ड ए बी रोड निमरानी मे खड़े ट्रेक्टरो से बैटरीया चोरी हुई है, जिसपर थाना बलकवाड़ा पर अपराध क्रमांक 395/24 धारा 303(2) बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया । विवेचना के दौरान मुखबीर द्वारा सुचना मिली कि, 01 व्यक्ति नीली टीशर्ट पहने महाराजखेडी रोड टंकी के पास ग्राम निमरानी बैडी पर घूम रहा है, जिसकी गतिविधियां संदिग्ध है । मुखबिर कि सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए चौकी खलटाका से पुलिस टीम को मुखबिर के बताए स्थान के लिए रवाना कर मुखबिर के बताए अनुसार व्यक्ति की तलाश की गई ।
पुलिस टीम के द्वारा महाराजखेडी रोड टंकी के पास ग्राम निमरानी बैडी के आसपास के क्षेत्र मे तलाश के दौरान मुखबिर के बताए हुलिये का संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दिया, जिसने पुलिस टीम को देख कर भागने का प्रयास किया । पुलिस टीम के द्वारा संदिग्ध व्यक्ति को पीछा कर घेराबंदी कर पकड़ा । पकड़े गए व्यक्ति से उसका नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम करण बताया ।
संतोषजनक उत्तर नहीं मिलने पर करण को पूछताछ करने के लिए चौकी लाया गया। जहां पकड़े गये संदिग्ध करण ने दरबार पार्किंग यार्ड ए बी रोड निमरानी से अपने साथी के साथ यार्ड मे खडे वाहन ट्रेक्टरो से बैटरीया चोरी करना स्वीकार किया ।
पुलिस टीम के द्वारा आरोपी करण पिता चन्दर केवट जाति नावडा उम्र 30 साल निवासी ग्रामं निमरानी बैडी की निशानदेही पर अपने घर व उसके आसपास छुपाई हुई 04 बैटरी जिसकी कुल कीमत लगभग 40,000/- रुपये को उसके कब्जे से जप्त किया गया व एक बैटरी अपने साथी रवि निवासी निमरानी द्वारा ले जाना बताया । आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है ।
गिरफ्तारशुदा आरोपी का नाम
1. करण पिता चन्दर केवट जाति नावडा उम्र 30 साल निवासी ग्राम निमरानी बैडी
आरोपियों के कब्जे से चोरी गई कुल 04 बैटरीया जिसकी कुल कीमत लगभग 40,000/- रुपये जप्त
उक्त की गई कार्यवाही मे अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) अनुभाग मण्डलेश्वर मनोहरसिंह गवली के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी बलकवाडा निरीक्षक आर एस ठाकुर व उनि राजेन्द्र अवास्या के नेतृत्व में सउनि अशोक नैयर, प्रधान आरक्षक 129 धनसिंग पवार, आर.798 निरज यादव, आर.544 अनिल कुशवाह, आर.460 राकेश चौहान, आर.813 नरेन्द्र जाट का विशेष योगदान रहा ।