कुक्षी इकबाल खत्री
जिला अधिकारी सुभाष जैन के निर्देशानुसार महिला एवं बाल विकास विभाग कुक्षी परियोजना अधिकारी मंजूला बघेल के मार्गदर्शन में नगर के वार्ड - 04,05, 06 सहित अन्य आंगनबाड़ी केन्द्रों में 01 से 30 सितम्बर 2024 तक पोषण माह आयोजन किया जा रहा है। जनसमुदाय तक स्वास्थ्य, पोषण एवं स्वच्छता संबंधित व्यापक प्रचार एवं प्रभावी व्यवहार परिवर्तन हेतु जनआंदोलन के रुप में प्रति वर्ष राष्ट्रीय पोषण माह का आयोजन किया जाता है। इस वर्ष भी सुपोषण भारत अभियान के तहत गर्भवती महिलाओं, धात्री माताओं और बच्चों के पोषण स्तर को सुधारने के लिए आंगनवाड़ी केंद्रों पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। जहां आंगनवाड़ी कार्यकर्ता द्वारा महिलाओं को पोषण आहार के संबंध में बताया वही पोषण व्यंजन की प्रदर्शनी का लगाई गई।
आंगनवाड़ी कार्यकर्ता रंजना राठौर, दीपिका ब्रजवासी, नीलिमा सोलंकी मंजू चौहान आदि के सहभागिता से कार्यक्रम हो रहे है।