कुक्षी
नगर में अंनत चतुर्दशी पर गणेश प्रतिमाओ का विसर्जन समारोह सम्पन्न हुए सभी ने शुभ मुहूर्त में पूजा अर्चना पर मंगलमूर्ति की प्रतिमा का विसर्जन कर विदाई दी गई।
रात्रि में विभिन्न पांडालों ने गणेश प्रतिमाओं को व सुसज्जित रथों पर विराजित कर नगर भृमण करवाया गया।इसी तरह अनेक गणेश मंडलो द्वारा साउंड ओर ढोल के साथ गणेश प्रतिमाओं का चल समारोह निकाला गया। रात्रि के नगर में सुंदर एव नयनाभिराम झांकियां नगर के प्रमुख मार्गों पर निकाली गई।
इस दौरान प्रशासनिक अमला पूरी तरह मुस्तैद रहा प्रशासनिक अधिकारियों में एस.डी.एम प्रमोद सिंह गुर्जर ,तहसीलदार सहदेव मोरे,
एस.डी.ओ.पी सुनील गुप्ता,
टी.आई राजेश यादव ने पूरे अमले के साथ नगर भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था को संभाला।