पुलिस साइबर सेल ने गुम मोबाइल फोन ढूंढकर आवेदकों के सुपुर्द किए

Jansampark Khabar
0




गुम हुए 100 मोबाइल फोन उनके धारकों को कराए गए वापस📱

जिसमे आईफोन, वन प्लस, सेमसंग, रेडमी, विवों, ओप्पो आदि कम्पनियों के मंहगे मोबाईल फोन भी हुये बरामद

➡️ गुम हुए मोबाईलो को वापस पा कर आवेदकों के चेहरे पर लौटी खुशी

मोबाईल धारकों को वापस किए गए मोबाईलो की कीमत लगभग 15,00,000/- (पंद्रह लाख) रुपये

 उक्त मौके पर चलाया गया साइबर जागरूकता कार्यक्रम


इक़बाल खत्री


खरगोन । पुलिस अधीक्षक खरगोन धर्मराज मीना के निर्देशन एवं अति.पुलिस अधीक्षक मनोहरसिंह बारीया के मार्गदर्शन में जिले में गुम हो रहे मोबाइलों के संबंध में साइबर सेल टीम को ढूँढने के लिए निर्देशित किया गया था ।

पुलिस अधीक्षक खरगोन के उपरोक्त निर्देशों के परिपालन में साइबर सेल मे कार्यरत प्रभारी उनि दीपक तलवारे के नेतृत्व में साइबर सेल में पदस्थ प्रआर. 777 आशीष अजनारे, आर.275 अभिलाष डोंगरे, आर.10 मगन अलावा, आर.238 विजेंद्र वास्केल, आर. 847 सोनू वर्मा, आर. 693 सचिन चौधरी द्वारा सक्रियता दिखाते हुए बड़ी मेहनत एवं लगन के साथ कार्य करते हुए पुलिस अधीक्षक कार्यालय मे प्राप्त एवं थाने से आए हुए गुम मोबाइलों के आवेदन को एकत्र कर उन्हे तकनीकी सहायता की मदद से गुम हुए कुल 100 नग मोबाइल को खोजने में सफलता मिली |

उक्त 100 मोबाइलों को संबंधित थानों को सूचित कर मोबाइलों को पुलिस कब्जे में ले जाकर दिनांक 10/09/2024 को पुलिस कंट्रोल रूम खरगोन बुलवाया गया जहा उनके मालिकों के सुपुर्द किया गया । अपने खोए हुए मोबाईलो को पाकर मोबाईल धारकों ने पुलिस को धन्यवाद दिया गया । 

इन 100 मोबाइलों की कीमत लगभग 15,00,000/- रुपये हैं, खोजे गए 100 मोबाइलो में सैमसंग, ओप्पो, वीवो, रेडमी, टेक्नो, रियलमी, वन प्लस, पोक्को, आईफोन आदि कंपनियों के मोबाइल हैं, जिन्हें पुलिस अधीक्षक खरगोन  धर्मराज मीना के द्वारा आज मोबाइल मालिकों को सुपुर्द किया गया | पुलिस अधीक्षक  द्वारा मोबाईल वापस करते समय बताया गया कि, कोई भी लावारिस मोबाइल या वस्तु मिलने पर तुरंत संबंधित थाने में सुपुर्द करें या कंट्रोल रूम खरगोन को सूचित करें ।


 उक्त मौके पर मोबाईल लेने आए लोगों को वित्तीय ऑनलाइन फ्रॉड संबंधी जागरूक किया गया एवं बताया गया कि अपने बैंक संबंधी जानकारी जैसे की ATM CARD NUMBER,CVV,OTP, UPI PIN आदि जानकारी किसी भी व्यक्ति से साझा न करे । किसी भी अनजान व्यक्ति द्वारा भेजे गए SMS या WEB LINK पर क्लिक न करे । कोई भी रीमोट ऐप्लकैशन जैसे की ANY DESK TEAM-VIEWER आदि को किसी अनजान व्यक्ति के कहने पर को इंस्टॉल न करे । गूगल या अन्य किसी सर्च इंजन पर किसी भी कस्टमर केयर का हेल्पलाइन नंबर सर्च करने पर उस नंबर पर काल करने से पहले उसकी पुष्टि कर ले और उससे भी किसी भी प्रकार की बैंक संबंधी जानकारी साझा न करे । 


 किसी भी प्रकार का ऑनलाइन फ्रॉड होने पर उसकी शिकायत www.cybercrime.gov.in या 1930 पर दर्ज करे ।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)