त्यौहारो/जुलूसों को निर्विघ्न सम्पन्न करवाने के लिए पर्याप्त पुलिस बल तैनात
गोगावां मे डोल ग्यारस के जुलूस मे ड्यूटी के लिए पुलिस फोर्स तैनात
पुलिस फोर्स को पुलिस अधीक्षक खरगोन धर्मराज मीना ने किया ड्यूटी के लिए ब्रीफ़
गोगावां मे 400, सनावद, बड़वाह व महेश्वर मे 100-100 का पुलिस फोर्स है ड्यूटी पर मुस्तैद
खरगोन शहर के संवेदनशील क्षेत्रों व मुख्य मार्गों मे लगे है फिक्स पॉइंट
सोशल मीडिया की निगरानी हेतु किया गया विशेष टीम का गठन
परंपरागत मार्गों से ही निकलेंगे जुलूस व चल समारोह
CCTV कैमरों और विडिओ कैमरों से पूरे कार्यक्रम की जाएगी विडिओग्राफी
जुलूस मार्गों की ड्रोन कैमरा के माध्यम से की गई सर्चिंग
गड़बड़ी फैलाने वाले तत्वों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही के निर्देश चल समारोह मे शराब पीकर आने वाले लोगों पर की जाएगी कार्यवाही
सोशल मीडिया पर भ्रामक खबर फैलाने वालों पर कार्यवाही हेतु प्रतिबंधात्मक आदेश जारी
इक़बाल खत्री
खरगोन ।आगामी डोल ग्यारस, ईद मिलादुन्नबीईद एवं अनंत चतुर्दशी आदि त्यौहार को दृष्टिगत रखते हुए जिला खरगोन मे जुलूस व चल समारोह निकाले जा रहे है । इन जुलूसों व चल समारोह निकालने के पूर्व पुलिस अधीक्षक खरगोन धर्मराज मीना के निर्देशन एवं अति. पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) मनोहरसिंह बारीया के मार्गदर्शन मे जिले के समस्त एसडीओपी व थाना प्रभारियों को फ्लैग मार्ग/एरिया डॉमिनेशन की कार्यवाही की गई है ।
दिनांक 14.09.24 को जिला खरगोन के गोगावां, सनावद, बड़वाह व महेश्वर मे डोल ग्यारस के पर्व पर निकलने वाले जुलूस व चल समारोह में पुलिस बल पर्याप्त संख्या मे लगाया गया है । जुलूस व चल समारोह को निर्विघ्न सम्पन्न करवाने के लिए गोगावां मे 400, सनावद मे 100, बड़वाह मे 100 एवं महेश्वर मे 100 के लगभग पुलिस फोर्स ड्यूटी पर मुस्तैद रहेगा । पुलिस अधीक्षक धर्मराज मीना के द्वारा पुलिस फोर्स को ड्यूटी के लिए ब्रीफ़ कर रवाना किया गया ।
वही खरगोन शहर मे भी पूर्व से संवेदनशील क्षेत्रों , मुख्य मार्गों पर फिक्स पॉइंट लगे हुए है । सोशल मीडिया पर भ्रामक खबर फैलाने वालों पर कार्यवाही के लिए प्रशासन द्वारा प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किए गए है । सोशल मीडिया की निगरानी हेतु विशेष टीम का गठन किया गया , जो किसी भी प्रकार की आपत्तिजनक सांप्रदायिक उन्माद फैलाने वाले एवं शांति व्यवस्था भंग करने वाले मैसेज या पोस्ट पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे व्हाट्सएप, फेसबुक आदि पर निगरानी रखेगी । पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि, त्यौहारो को सामाजिक समरसता, सद्भाव, सौहार्द के साथ मनाए और शांति व्यवस्था बनाए रखने मे पुलिस का सहयोग करे ।