लोक अदालत संपन्न

Jansampark Khabar
0

 


 कुक्षी इकबाल खत्री
न्यायालय में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया जिसमें कई प्रकरणों का आपसी राजीनामें से निराकरण हुआ लोक अदालत का शुभारंभ अपर सत्र न्यायाधीश श्रीमती आरती शुक्ला पांडे द्वारा मां सरस्वती की पूजा अर्चन कर किया गया, शुभारंभ के अवसर पर सत्र न्यायाधीश श्री अंबुज पांडे, मजिस्ट्रेट श्री हर्ष राज दुबे, श्री दीपेंद्र मालू, सुश्री अर्चना मर्सकोले एस.डी.एम. एस.डी.ओ.पी. सुनील गुप्ता, थाना प्रभारी राजेश यादव सहित अभिभाषक संघ के अध्यक्ष दिनेश पाटीदार एवं समस्त अधिवक्ता गण तथा समस्त बैंकों, एम.पी.ई. बी.,राजस्व, नगर परिषद आदि के अधिकारी एवं कर्मचारी गण उपस्थित रहे ।लोक अदालत में सभी न्यायालय में पक्षकारों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया एवं लोक अदालत में मिलने वाली छूट का का फायदा लिया। सभी न्यायालयों में 39 मोटर दुर्घटना प्रकरणों के निराकरण हुए जिसमें करीब दो करोड़ 40 लाख की राशि, तथा चेक अनादरण के  38 प्रकरण में एक करोड़ 18 लाख की राशि का निराकरण हुआ, एम.पी.ई. बी. के कुल 25 प्रकरणों में 5 लाख राशि का निराकरण हुआ तथा क्रिमिनल केस के करीब 90 प्रकरणों का निराकरण हुए न्यायालय की ओर से सभी पक्षकारों का राजीनामा करने के कारण आभार व्यक्त किया गया।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)