नगर पालिका द्वारा सुगम यातायात के लिए की जा रही अस्थाई अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही

Jansampark Khabar
0

 





इक़बाल खत्री

नगर पालिका द्वारा सुगम यातायात के लिए की जा रही अस्थाई अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही

खरगोन शहर में अस्थाई अतिक्रमणों से बिगडती आवागमन की व्यवस्था व आए दिन हो रही दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए साथक प्रयास कर यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने के लिए नगर पालिका द्वारा कड़े कदम उठाये जा रहे है। शहर के यातायात व्यवस्था गडबडाने एवं बार बार जाम लगने की शिकायतों के साथ शहर में दुर्घटनाओं का ग्राफ भी बढ़ रहा है। इन समस्याओं की आए दिन निकाय को सीएम हेल्पलाईन एवं अन्य माध्यम से शिकायतें प्राप्त होने से शहर की यातायात व्यवस्था सुधारने के लिए सडको पर दुकानों के बाहर सामान रखने वाले दुकानदारों को चेतावनी दी गई। बाहर सडक पर रखे सामान को नगर पालिका द्वारा जब्त करने की कार्यवाही की जा रही है। किसी भी प्रकार का समान दुकान की परिधि के बाहर न रखा जाए। साथ ही फलों आदि के ठेलों को चलित रूप से व्यवसाय करने के लिए निर्देशित किया जा रहा है।

नपा सीएमओ एमआर निगवाल द्वारा बताया गया कि दुकानों के बाहर सामग्री रख अनाधिकृत अतिक्रमण किया जाता है। जिससे मार्ग संकडा होकर आवागमन प्रभावित होता है तथा बार-बार इनकी शिकायतें भी प्राप्त होती रहती है। निकाय द्वारा ऐलान व उडनदस्ता के माध्यम से भी व्यापारियों को चेतावनी देकर रिमुव्हल कार्यवाही की जा रही है। निकाय द्वारा रिमुव्हल कार्यवाही के पश्चात किसी प्रकार से पुनरावृत्ति कर पुनः अतिक्रमण ना हो इसके लिए उडनदस्ता वाहन के माध्यम से चेतावनी व निगरानी रखने के लिए नपा कर्मचारियों को नियुक्त किया गया है। किंतु पुनरावृत्ति कर दुकानों की सामग्री बाहर ना रखे, दुकानों के बाहर सामग्री रखी पाये जाने पर बिना किसी सूचना के सामग्री को निकाय द्वारा जब्त कर सामग्री वापस योग्य नहीं होगी। जिससे दुकानदारों के द्वारा अपनी सीमा में सामग्री रखे जाने पर अमल किया जा सकेगा।

प्र. राजस्व अधिकारी महेश वर्मा द्वारा बताया गया कि निकाय द्वारा प्राप्त शिकायतों के निराकरण के उद्देश्य से शहर में अस्थाई अतिक्रमण हटाने की मुहिम चलाई जा रही है। मुख्य मार्गाे पर अनाधिकृत रूप से सामग्री रख अस्थाई अतिक्रमण पाये जाने पर निकाय द्वारा सामग्री जब्त कर ली जावेगी जो वापसी योग्य नही होगी एवं उसका निपटान निकाय द्वारा किया जावेगा। साथ ही चालानी कार्यवाही भी की जावेगी। अतिक्रमण हटाओ मुहिम के तहत खंडवा रोड, सनावद रोड एवं बस स्टेण्ड क्षेत्र से अतिक्रमणों को हटवाया गया है। इसी क्रम में आगामी कार्यवाही बिस्टान रोड नाके से लेकर श्री कृष्ण टॉकीज तिलकपथ, मोहन टाकिज क्षेत्र में की जावेगी। साथ ही यह कार्यवाही निरंतर शहर के संपूर्ण मुख्य मार्गाें पर जारी रहेगी। जिससे शिकायतो का निराकरण तो होगा ही साथ ही नागरिकों को सुगम आवागमन भी उपलब्ध हो सकेगा।


नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती छाया जोशी द्वारा समस्त व्यापारियों से अपील की गई है कि वे अपना व्यापार दुकानों के अंदर सामग्री रख कर ही करें एव दुकानों के बाहर किसी प्रकार की सामग्री इत्यादि नहीं रखें। हाथ ठेला चालक अपना व्यवसाय चलित ठेलों के रूप में करे। जिससे स्थाई रूप से ठेले रोड पर खडे नहीं रहने से मार्ग भी चौडा रहेगा व दुर्घटनाओं में कमी आएगी। इसलिए समस्त दुकानदार/हाथ ठेला चालक निकाय द्वारा की जाने वाली कार्यवाही से बचें तथा सुगम यातायात में जिला प्रशासन को सहयोग प्रदान करे।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)