समाज में शिक्षक की होती है अहम भूमिका - रोशन कुशवाह सर |
बिलाल खत्री
अलीराजपुर/फूलमाल - दिनाँक 5 सितंबर गुरुवार को शिक्षक दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया
शिक्षक दिवस पर छात्र छात्राओं व शिक्षकों ने डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के फोटो पर पुष्प अर्पित कर किया नमन शिक्षक दिवस के अवसर पर भारत के भूतपूर्व राष्ट्रपति एवं महान शिक्षक डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को याद किया गया । अलीराजपुर जिले के ग्राम फुलमाल मे संचालित गुरुकुल इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में शिक्षकों की समाज में भूमिका को सम्मान देने के लिए शिक्षक दिवस समारोह मनाया गया । शिक्षकों की मेहनत और समर्पण के बिना कोई भी सफलता हासिल नहीं की जा सकती इस अवसर पर स्कूल के प्रधानाचार्य रोशन कुशवाह ने शिक्षकों के प्रति कृतज्ञता एवं सम्मान प्रकट किया । उन्होंने स्कूल के समस्त शिक्षकों का सम्मान करते हुए कहा कि शिक्षक की मेहनत और समर्पण के बिना कोई भी सफलता हासिल नहीं की जा सकती है। आपकी शिक्षा और मार्गदर्शन के लिए यह समाज सदैव आपका ऋणी रहेगा। शिक्षक दिवस के अवसर पर डॉ. सर्वपल्ली राधा कृष्णन को किया गया याद
व्यक्ति के जीवन में शिक्षक की भूमिका के विषय पर की चर्चा
इस अवसर पर के जीवन में शिक्षक की भूमिका विषय पर एक परिचर्चा आयोजित की गई । जिसमें कई छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। कक्षा 8वी वीं की छात्रा अर्चना ने इस अवसर पर उपस्थित समस्त शिक्षकों को शुभकामनाएं प्रेषित की और कहा कि शिक्षण के प्रति आपके समर्पण और प्रेम ने अनगिनत लोगों के जीवन को छुआ है। हम वास्तव में भाग्यशाली हैं कि आप हमारे शिक्षक हैं । इस अवसर पर रोशन कुशवाह, रेखा कुशवाह , मिंती तोमर,आशा चौहान, पल्लवी सेन, गीता किराड़, समस्त शिक्षक व विद्यार्थी मौजूद रहे ।