एसडीएम एवं एसडीओपी भी रहे उपस्थित
इकबाल खत्री
जैसा की विदित है की वर्तमान में गणेश स्थापना, गणेश जी की आराधना का पर्व चल रहा है साथ ही भविष्य में और भी त्यौहार मनाया जाने हैं, उसी को देखते हुए आज एसपी श्री मनोज कुमार सिंह के निर्देशों के पालन में कुक्षी पुलिस के द्वारा नगरकुक्षी के प्रमुख स्थानों में फ्लैग मार्च किया गया, एसडीओपी ने जानकारी देते हुए बताया कि वर्तमान एवं आगामी त्यौहार शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो, सभी लोग हर्षोल्लाह से अपने त्यौहार मनाए एवं आम जनता भी प्रशासन, शासन के द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करें, इसी को देखते हुए फ्लैग मार्च किया गया है, आगामी समय में आसपास के इलाकों में भी फ्लैग मार्च किया जाएगा , फ्लैग मार्च में एसडीएम कुक्षी श्री प्रमोद सिंह गुर्जर, एसडीओपी कुक्षी श्री सुनील गुप्ता , टीआई कुक्षी राजेश यादव ,तहसीलदार सहदेव मोरे सहित करीब 60 पुलिसकर्मी उपस्थित रहे