चंडीगढ़ / हरियाणा में अगले महीने होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले ही हरियाणा में सियासी पारा चढ़ा हुआ है जबसे पहलवान विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया ने कांग्रेस का दामन थामा है और कांग्रेस ने जुलाना विधानसभा क्षेत्र से विनेश फोगाट को टिकट दिया है तब से भाजपा के पूर्व सांसद और कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष ब्रजभूषण शरण सिंह कांग्रेस के साथ-साथ पहलवान बजरंग पुनिया और विनेश फोगाट पर लगातार हमलावर हो रहे है बजरंग पुनिया ने ब्रजभूषण शरण सिंह को चैलेंज देते हुए कहा अगर उनमें हिम्मत है तो मुझसे आमने-सामने होकर बात करे इस पर ब्रजभूषण शरण सिंह ने पलटवार करते हुए कहा बजरंग पुनिया की औकात नही है मेरे सामने बात करने की। इस दौरान ब्रजभूषण शरण सिंह ने हरियाणा में विधानसभा चुनाव लड़ने की इच्छा भी ज़ाहिर करते हुए कहा अगर पार्टी हरियाणा से चुनाव लड़ने का कहेगी तो वो चुनाव लड़ने के लिए तैयार है और वो हरियाणा में चुनाव-प्रचार भी करेंगे।
इसी क्रम में कांग्रेस की प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने ब्रजभूषण शरण सिंह पर हमला बोलते हुए कहा जिस आदमी पर विनेश फोगाट समेत 6 महिलाओं ने यौन-उत्पीड़न के आरोप लगाए है और जिसका नाम चार्जशीट में है भाजपा उसे बोलने के लिए मंच प्रदान कर रही है ब्रजभूषण शरण सिंह की बौखलाहट हरियाणा में कांग्रेस की जीत सुनिश्चित कर रही है।