इकबाल खत्री
इसी तारम्य मे श्रीमान एसडीओपी कुक्षी श्री सुनिल गुप्ता के मार्गदर्शन मे दिनांक 23.09.2024 को थाना प्रभारी कुक्षी निरीक्षक श्री राजेश यादव को मुखबीर द्वारा सूचना मिली की थाना क्षैत्र के ग्राम अमलझुमल की अपर्हता नाबालिक लडकी जिसकी उम्र 16 वर्ष 06 माह है। उक्त नाबालिक लड़की को संदेही कऱण पिता बुदा जाति भील निवासी सुसारी का शांतिनगर महु जिला इंदौर मे किसी प्रायवेट किराये के कमरे पर बंधक बनाकर कमरे मे रह रहा है। मुखबीर की सूचना पर से थाना प्रभारी कुक्षी द्वारा चौकी प्रभारी निसरपुर उपनिरीक्षक नारायणसिंह कटारा के नेतृत्व पुलिस की टीम गठित कर अपर्हता लड़की के माता पिता के साथ त्वरित कार्यवाही हेतु महु जिला इंदौर रवाना किया। बाद उनि नारायण कटारा द्वारा संदेही आरोपी करण पिता बुदा भील को संदेही होने से शांतिनगर महु मे घेराबंदी कर पकडा और आरोपी करण से मनोवैज्ञानिक तरीके से पुछताछ कर आरोपी करण के कब्जे से नाबालिक लड़की उम्र करीबन 16 वर्ष 06 माह को दस्तयाब किया गया। बाद आरोपी करण को गिरफ्तार कर गहनता से पुछताछ की गई तो आरोपी करण ने बताया कि घटना के दिन नाबालिक लडकी को बहला फुसलाकर अपने साथी संदिप चौहान निवासी चंदनखेडी की मदद से मोटर सायकल से मनावर लेकर गया व मनावर से अपर्हता को साथ लेकर शांति नगर महुं लेकर गया व वहॉ पर किराये के कमरे पर रखकर अपर्हता की ईच्छा के विरुद्ध उसके साथ दुष्कर्म करना बताया।
अनुसंधान के दौरान थाना कुक्षी पुलिस टीम द्वारा आरोपी करण व उसके सह आरोपी संदिप पिता कालुसिंह चौहान को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय कुक्षी पेश कर आरोपीगण को जिला जेल अलीराजपुर भेजा गया है।
इनकी रही सराहनीय भूमिका :- थाना प्रभारी कुक्षी निरी. श्री राजेश यादव, चौकी प्रभारी उनि नारायणसिंह कटारा, सउनि शंकरसिंह तोमर, प्रआर. 828 अऱविंद डावर, आर. 852 विरेन्द्र कन्नोजे।