खरगोन पुलिस द्वारा आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत बलवा परेड का आयोजन किया गया

Jansampark Khabar
0





आगामी त्यौहारों में नवरात्रि एवं दशहरा पर्व पर कानून व्यवस्था  को ध्यान में रखते हुए  बलवा परेड का आयोजन किया गया 


जिले के समस्त एसडीओपी, थाना प्रभारी, चौकी प्रभारी के साथ थाने के बल व पुलिस लाइन फोर्स ने बलवा ड्रिल सामग्री के साथ की रहर्सल


उक्त किए गए बलवा परेड ड्रिल के आयोजन मे 200 पुलिसकर्मी  उपस्थित रहे 


 खरगोन पुलिसफ़ अधीक्षक धर्मराज मीना के द्वारा बलवा ड्रिल का निरीक्षण किया गया 

   

इक़बाल खत्री

खरगोन ।आगामी त्यौहार, नवरात्रि एवं दशहरा पर्व को दृष्टिगत रखते हुए जिला खरगोन मे कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए दिनांक 29.09.24 को पुलिस लाइन खरगोन मे पुलिस अधीक्षक खरगोन धर्मराज मीना के निर्देशन व अति.पुलिस अधीक्षक  मनोहरसिंह बारीया के मार्गदर्शन मे बलवा परेड ड्रिल का आयोजन किया गया है । 

 इस बलवा परेड ड्रिल  आयोजन का मुख्य उद्देश्य जिले मे शांति, सुरक्षा, कानून व्यवस्था बनाए रखने व किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए पुलिस फोर्स को अभ्यास कराया गया । बलवा परेड ड्रिल के दौरान कुछ पुलिसकर्मियों को बलवाई बनाया गया था, जिनका कार्य नारेबाजी करना व पुलिस पर पत्थर फेकना था । इन बलवा/उपद्रव करने वालो से निपटने के लिए पुलिस की 5 पार्टियां बनाई गई थी जिसमे अश्रु गैस पार्टी, केन पार्टी, लाठी पार्टी, राइफल पार्टी, रिजर्व पार्टी थी जिन्होंने नारेबाजी व पत्थर फेक रहे उपद्रवियों पर न्यूनतम आवश्यक बल का प्रयोग कर उन्हे खदेड़ा ।

ड्रिल अभ्यास के दौरान पुलिस अधीक्षक खरगोन  धर्मराज मीना ने उपस्थित अधिकारी/कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कानून व्यवस्था बनाए रखने में बलवा ड्रिल के महत्व के बारे में बताया । साथ ही बलवा ड्रिल अभ्यास करते समय पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारी द्वारा बलवा ड्रिल में की गई त्रुटियों एवं आने वाली समस्याओं के बारे में समझाईश दी गई ।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)