बैठक मे सभी समाज के गणमान्य नागरिक हुए शामिल
जिले के समस्त थानों एवं चौकियों पर ली गई बैठक
कोतवाली खरगोन मे रहवासियों से चर्चा कर ली गई मोहल्ला मीटिंग
बैठक मे अनुभाग के एसडीएम व एसडीओपी भी रहे शामिल
इक़बाल खत्री
खरगोन। पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार आगामी गणेश चतुर्थी, ढोल ग्यारस, ईद मिलादुन्नबी व अनंत चतुर्दशी आदि त्यौहारो को दृष्टिगत रखते हुए खरगोन पुलिस अधीक्षक धर्मराज मीना के निर्देशन, अति. पुलिस अधीक्षक (शहर) तरूणेन्द्रसिंह बघेल, अति.पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) मनोहरसिंह बारीया के मार्गदर्शन मे जिले के समस्त अनुविभागीय अधिकारी पुलिस व थाना प्रभारियों को समाज के गणमान्य नागरिको की बैठक लेने हेतु निर्देशित किया गया था ।
इसी क्रम मे जिले के समस्त थानों एवं चौकियों पर कानून व्यवस्था व सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने के लिए थाना व चौकी क्षेत्रों के शांति समिति के सदस्य व समाज के गणमान्य नागरिको की बैठक ली गई है ।
बैठक मे पुलिस के द्वारा शांतिपूर्ण तरीके से त्यौहार मनाने की अपील की गई। साथ ही साथ सोशल मीडिया पर भ्रामक एवं विवादित पोस्ट/संदेश डालने से बचने व अफवाहों पर ध्यान न देने के लिए भी बताया गया है।