जैन समाज का त्यौहार पर्व पर्यूषण बड़ा धूमधाम से मनाया

Jansampark Khabar
0




 मांगीलाल वर्मा 


नानपुर जैन मंदिर में जैन समाज का त्यौहार पर्व पर्यूषण बड़ा धूमधाम से मनाया जा रहा है जिसमें जैन मंदिर अति प्राचीन भगवान मनमोहन पारसनाथ मूल नायक विराजमान है और नानपुर  मैं जैन समाज पुराणिक परिवार द्वारा बड़ा हर्ष उल्लास से मनाया जाता है जिसमें जैन मंदिर में लाइटिंग से पूरा मंदिर सजाया जाता है और भगवान मनमोहन पारसनाथ की आगी भी बनाई जाती है बनाई जाती है आज पर्व पर्यूषण के चौथे रोज भगवान मनमोहन पारसनाथ की आगी पुजारी नवीन भाई ने बनाई है हर साल की तरह इस साल भी भगवान महावीर स्वामी जी का जन्म उत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा भगवान महावीर स्वामी जी का जन्म पर्व के पांचवी रोज तुम धाम से मनाया जाता है जैन परिवार द्वारा सुबह शाम आरती पूजा प्रतिक्रमण किया जाता है भगवान महावीर स्वामी जी के जन्मोत्सव पर मंदिर में गुलाब के फूल से सजाया जाता है और बढ़-चढ़के भगवान महावीर स्वामी जी के पालने वी झूला झूलने के लिए बोली लगाई जाती है और आरती की भी बोली लगाई जाती है नानपुर मैं पुरानी परिवार राकेश जैन रीता जैन मनीष जैन प्रतीक्षा जैन प्रीतेश जैन खुशबू जैन आशीजैन नमन जैन प्रेक्षा  जैन पल जैन आरव जैन द्वारा यह त्यौहार बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है नानपुर नगर के अंदर यह मंदिर अति प्राचीन 200 साल पुराना चमत्कारी मंदिर भगवान मनमोहन पारसनाथ दादा का है जैन मंदिर में रात को भक्ति भी धूमधाम से की जाती है यह मंदिर बहुत चमत्कारी है यह मंदिर नांदुरी के नाम से जाना जाता है 200 साल पुराना नांदुरी तीर्थ के नाम से आज भी इतिहास में सुंदर अक्षर से लिखा गया है यह मंदिर बहुत ही भव्य और चमत्कारी है पुराने जमाने में रात को 12:00 बजे घंटी बस्ती थी ऐसे पुराने लोग कहते हैं यह मंदिर बहुत ही विराट है इस मंदिर का जीणोद्धार होना है क्योंकि यह मंदिर बहुत ही पुराना आज भी है

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)