बेड़िया पुलिस ने 03 शातिर चोरों को गिरफ्तार किया सभी आरोपी सादड़बन के रहने वाले
आरोपीयो के कब्जे से थाना गोगावां क्षेत्र मे सुने मकान से चोरी किए सोने के आभूषण जप्त
पूछताछ मे आरोपियों ने कबुली मोटर व तार चोरी की घटना
गिरफ्तारशुदा आरोपी पर लगभग 10 अपराध पंजीबद्ध जिनमे गंभीर अपराध भी शामिल
आरोपी के कब्जे से चोरी किए मशरुके की कीमत लगभग 5,50,000/- रुपये
इक़बाल खत्री
खरगोन ।पुलिस महानिरीक्षक इंदौर जोन इन्दौर (ग्रामीण) अनुराग एवं पुलिस उप महानिरीक्षक निमाड रेंज खरगोन सिद्धार्थ बहुगुणा के द्वारा जिला खरगोन में संपत्ति संबंधी अपराध पर अंकुश लगाने के निर्देश दिये गये थे । वरिष्ठ अधिकारियो से प्राप्त निर्देर्शो के परिपालन में पुलिस अधीक्षक खरगोन धर्मराज मीना व अति.पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) मनोहरसिंह बारीया ने जिला खरगोन के समस्त अनुविभागीय अधिकारी पुलिस व समस्त थाना प्रभारियों को प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था । इसी तारतम्य मे थाना बेड़िया की पुलिस टीम ने सुने मकान मे चोरी करने वाले व किसानों के खेतों मे लगे मोटरपम्प व तार चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार करने मे सफलता हासिल की।
कुछ दिन पूर्व थाना प्रभारी बेड़िया उनि धर्मेन्द्र यादव को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि, सादड़बन के रहने वाले दिलीप, अनिल, अर्जुन करीब 01 पूर्व चोरी करके आए है और अभी वर्तमान मे यह तीनों क्षेत्र मे मोटर पम्प चोरी की घटनाएं भी कर रहे है । इनके पास अभी भी चोरी का मशरुका है। चोरी के मशरुके को बेचने कि फिराक मे है । मुखबिर कि सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए एसडीओपी बड़वाह श्रीमति अर्चना रावत के मार्गदर्शन व थाना प्रभारी बेड़िया उनि धर्मेन्द्र यादव के नेतृत्व मे थाना बेड़िया से पुलिस टीम का गठन किया गया एवं वरिष्ठ अधिकारियों से प्राप्त निर्देशानुसार पुलिस टीम ने तीनों आरोपियों की जानकारी प्राप्त करने के लिए लगाया । पुलिस द्वारा तीनों आरोपियों के पुराने आपराधिक रेकॉर्डों को भी खंगाला गया जिसमे दिलीप के ऊपर चोरी, मारपीट एवं लूट के लगभग 11 अपराध पूर्व से पंजीबद्ध होना पाया । पुलिस द्वारा इन पर निगाह रखी जा रही थी
परिणामस्वरूप दिनांक 30.09.24 को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि यह तीनों दिलीप, अनिल, अर्जुन पानी की मोटरे लेकर दिलीप के खेत के पास झाडियो मे से मोटरे निकाल रहे है और संभवतः यह मोटर चोरी की है । सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए गठित पुलिस टीम को तत्काल मुखबिर के बताए स्थान पर रवाना किया गया जहां तीनों व्यक्ति पुलिस कि गाड़ी को देख कर कुछ सामान फेक भागने लगे जिन्हे पुलिस द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया । तीनों का नाम पता पूछने पर उन्होंने अपना नाम दिलीप पिता केसरिया उम्र 36 वर्ष निवासी मेन फालिया सादडवन, 02. अनिल पिता हरिराम डावर उम्र 22 वर्ष निवासी डाबरिया फालिया सादडवन, 03. अर्जुन पिता मयाराम भुरिया उम्र 20 वर्ष निवासी मीनावा फालिया सादडवन का होना बताया ।
पुलिस टीम ने पकड़े गए तीनों व्यक्तियों के द्वारा फेके गए समान को चेक करने पर 02 पानी की मोटरे झाडियो में मिली जिसके बारे मे पूछने पर तीनों ने कोई संतोषजनक उत्तर पुलिस को नहीं दिया । पुलिस टीम ने पकड़े गए दिलीप, अनिल एवं अर्जुन से पृथक पृथक पूछताछ करने पर उन्होंने उक्त मोटर व उसके तार डुडगांव खेत के कुए से चोरी करना स्वीकार किया । जिन्हे पुलिस रिकार्ड मे चेक करने पर थाना बेड़िया पर अपराध क्रमांक 22/24 धारा 379 भादवि एवं अपराध क्रमांक 34/24 मध्यप्रदेश विधुत अधिनियम की धारा 136 पूर्व से पंजीबद्ध होकर विवेचना मे था ।
पुलिस ने तीनों से अन्य चोरी के बारे मे बारीकी व मानोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ करने पर ग्राम पिपरी के एक घर से सोने चांदी की रकमें चोरी करना भी स्वीकार किया । तीनों की निशानदेही पर जमीन मे गड़ा हुई चोरी का सामान विधिवत जप्त किया गया जिसमे ग्राम पिपरी से चुराए एक जोड चांदी की पायल, चांदी के तीन जोड, बच्चो के कडे , एक जोड सोने की झुमकी, एक मंगल सुत्र सोने का बडा, एक मंगल सुत्र सोने का छोटा, एक बाजुबंद चांदी का, एक चांदी कमर बंद बच्चे का, एक छल्ला चांदी का, एक सोने की अंगुठी, दो चांदी की अंगुठी कीमत लगभग 5,00,000/-(पाँच लाख) रुपये एवं चोरी की तार व मोटर कीमत लगभग 50,000/- (पचास हजार रुपये) को विधिवत जप्त किया गया ।
गिरफ्तार आरोपी का नाम
1. दिलीप पिता केसरिया जाति भील उम्र 36 वर्ष निवासी मेन फालिया सादडवन
2. अनिल पिता हरिराम डावर जाति भील उम्र 22 वर्ष निवासी डाबरिया फालिया सादडवन
3. अर्जुन पिता मयाराम भुरिया जाति भील उम्र 20 वर्ष निवासी मीनावा फालिया सादडवन
गिरफ्तार आरोपी दिलीप पिता केसरिया जाति भील उम्र 36 वर्ष निवासी मेन फालिया सादडवन के आपराधिक रिकार्ड
क्रमांक थाना अपराध क्रमांक धारा
1 मेनगांव 86/2018 379 भादवि.
2. ऊन 256/2020 457,380 भादवि.
3. मेनगांव 270/2013 379 भादवि.
4. कसरावद 57/2017 294.323.506.34 भादवि.
5. कसरावद 491/2014 294.323,506 भादवि
6. कसरावद 12/2007 341, 376, 323,506, 34 भादवि.
7. बेड़िया 54/2018 294.323.506.34 भादवि.
8. कसरावद 208/2009 394, 397 भादवि.
9. कसरावद 35/2021 379 भादवि.
10. बैडिया 302/2019 25 आयुध अधिनियम।
उक्त की गई कार्यवाही मे अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) अनुभाग बड़वाह श्रीमति अर्चना रावत के मार्गदर्शन व थाना प्रभारी बेड़िया उनि धर्मेन्द्र यादव के नेतृत्व मे उनि हरिप्रसाद पाल, उनि दिनेश भगोरे, प्रआर राजेन्द्र चौहान, आर.850 राजीव गुर्जर , आर.420 महिपाल, आर.1055 मनोज, आर.1050 अखिलेश, आर.889 दिनेश , आर.429 सरदरार निगम, आर.643 कैलाश, आर.309 राजकुमार दुबे, आर.08 अनिल किराडे, मआर पूनम फिंगगर प्रिन्ट शाखा से उनि महेश गहलोत एवं सायबर सेल टीम खरगोन का विशेष योगदान रहा ।