आयुष्मान आरोग्य मंदिर (आयुष) सेजगांव जिला अलीराजपुर में बृहत जरा (वृद्धावस्था) शिविर का सफल आयोजन

Jansampark Khabar
0


मांगीलाल वर्मा 

नानपुर: आयुष्मान आरोग्य मंदिर (आयुष), सेजगांव, जिला अलीराजपुर में बृहत जरा (वृद्धावस्था) शिविर का सफल आयोजन गुरुवार दिनांक 5/09/2024 को किया गया। इस शिविर का निर्देशन जिला आयुष अधिकारी, डॉ. नयन सिंह वास्केल के मार्गदर्शन में किया गया, जिसमें विभिन्न आयुर्वेद विशेषज्ञों ने सेवाएं प्रदान कीं।


शिविर में आए मरीजों को निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ दिया गया, जिसमें बीपी, शुगर, हीमोग्लोबिन जैसी जांचें शामिल थीं। बाहर से आए विशेषज्ञ चिकित्सकों, डॉ. वरुण सराफ, डॉ. धनसिंह खरत, और डॉ. हितेश सोलंकी ने वात रोग, जोड़ों का दर्द, कमर दर्द, गठिया, एसिडिटी, साइटिका, और पाचन संबंधी विकारों का विशेष उपचार किया। इसके साथ ही पंचकर्म, स्नेहन स्वेदन, टेंस, इंफ्रारेड थेरेपी, और कपिंग जैसी आयुर्वेदिक थेरेपी का भी लाभ रोगियों को दिया गया।


शिविर में कुल 179 रोगियों ने भाग लिया और इस आयोजन को सफल बनाने में श्री धुंदर सिंह भिड़े (कंपाउंडर), श्री धनसिंह डोडवे (दवासाज),महिला स्वास्थ्यकर्ता श्रीमती इडली भिंडे ,योग प्रशिक्षक धर्मेंद्र चौहान का महत्वपूर्ण योगदान रहा।


शिविर में उपस्थित सभी लोगों ने आयुर्वेदिक चिकित्सा पद्धति की सराहना की और स्वस्थ जीवन की ओर पहला कदम बढ़ाने का संकल्प लिया। 


जिला आयुष विभाग, अलीराजपुर

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)