ब्लॉक कांग्रेस कमेटी गोगावां ने स्थानीय तहसीलदार को सोपा ज्ञापन

Jansampark Khabar
0




इक़बाल खत्री 

खरगोन । जिला मुख्यालय से 17 किमी दूर गोगावां की ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने स्थानीय तहसील कार्यालय पहुच महामहिम राज्यपाल भोपाल मध्यप्रदेश के नाम एक ज्ञापन तहसीलदार को दिया।

ज्ञापन में बताया गया कि मध्य प्रदेश में किसानों द्वारा की जा रही सोयाबीन खेती को छह हज़ार रुपये प्रति क्विंटल के भाव से खरीदने, एमएसपी लागू करने तथा बढ़ती महंगाई , खराब सड़के, बिजली के बढ़ते बिल,महिला दुराचार , अजा/अजजा और अल्पसंख्यको पर हो रहे अत्याचार को लेकर  ज्ञापन सोपा।

वही ज्ञापन में बताया गया कि खेती को लाभ का कारोबार बनाने वाली भाजपा सरकार के राज में खेती घाटे का सौदा साबित हो रही है।एक तरफ महंगी खाद,बीज , दवाई है तो दूसरी तरफ किसानों को फसलों के उचित दाम भी नही मिल रहे है।किसानों के सोयाबीन के भाव आज भी वही है जो वर्ष 2011 में थे। इसी के साथ किसानों की सोयाबीन की फसल 6000/ रुपये प्रति क्विंटल के भाव से खरीदी जाये। बाकी फसलों के लिए तुरंत  एमएसपी लागू किया जाये। इसके अलाव महंगे बिजली बिल के कारण जनता परेशान हो रही है।बढ़ती महंगाई उसपर बढ़ते बिजली के बिल जनता की कमर तोड़ने का काम कर रहे है।बिजली विभाग द्वारा प्रति माह बिल दिए जाते है। यदि इसमे किसी कारण देरी हो जाये तो बिजली विभाग द्वारा उसका कनेक्शन काट देते है। ज्ञापन में बताया गया कि इसका उत्तर मध्यप्रदेश बिजली विभाग के पास भी नही है ।जनता को राहत मिले इसके लिए किसी प्रकार का समाधान किया जाना चाहिए इसकी भी मांग की गई है।वही मध्यप्रदेश में महिला दुराचार एवं अल्पसंख्यको पर अत्याचार बढ़ता ही जा रहा है। जिसको नज़र अंदाज़ नही किया जा सकता। वही प्रदेश सरकार द्वारा भेदभाव वाली नीति पर चल रही है। ऐसी कई समस्याओं को लेकर स्थानीय तहसीलदार को महामहिम राज्यपाल मध्यप्रदेश भोपाल के नाम ज्ञापन दिया गया ।

इस अवसर पर कांग्रेस के दिनेश यादव, सत्तार सेठ,

रामनारायण यादव, राधेश्याम सिसोदिया, एजाज बाबा, विजय भाई, माधव यादव आदि कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)