इक़बाल खत्री
खरगोन। उल्लास नवभारत साक्षरता के अंतर्गत 22 सितंबर को संकुल केंद्र बालक भीकनगांव में असाक्षरो की संकुल केंद्र के सभी ग्राम में परीक्षा का आयोजन किया गया। संकुल समन्वयक आयुष वर्मा और दीपचंद वर्मा द्वारा बताया गया कि संकुल केंद्र में 5011असाक्षर है। जिनमें संकुल अंतर्गत 22 सितंबर को सभी ग्राम में लगभग 560 असाक्षरो ने परीक्षा दी। विकासखंड समन्वयक साक्षरता प्रभारी नरेश यादव द्वारा बताया गया कि विकासखंड में लगभग 45689 असाक्षर है। जिसमें विकासखंड के समस्त ग्राम में 5021 में लगभग असाक्षरो के द्वारा परीक्षा दी गई। उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम मुख्य उद्देश्य 15 वर्ष से अधिक आयु के असाक्षरों को बुनियादी साक्षरता प्रदान किया जाना है। यह कार्यक्रम जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण के माध्यम से जिले में क्रियान्वित किया जा रहा है। इस दौरान सुषमा सिसोदिया, प्रितिबाला मंडलोई, अक्षर साथी भागीरथ मुजाल्दे, सुनिता चौहान, उपस्थित थे।