जीडीसी में राष्ट्रीय पोषण माह के तहत कार्यक्रम सम्पन्न

Jansampark Khabar
0



इक़बाल खत्री

खरगोन ।शासकीय कन्या महाविद्यालय, खरगोन में दिनांक 25.09.2024 को महिला एवं बाल विकास विभाग के सोजन्य से राष्ट्रीय पोषण माह, 1 से 30 सितम्बर 2024 के अन्तर्गत पोषण उत्सव ’’पोषण भी पढ़ाई भी’’ IFA की गोलियो का सेवन, श्री अन्न, संतुलित आहार, पोषक तत्वों की उपयोगिता, जंक फूड के नुकसान पर आधारित पोषण जागरूकता बढ़ाने के लिए पोषण क्‍वीज प्रतियोगिता आयोजित की गई। तत्पष्चात संस्था प्राचार्य डॉ.एम.के.गोखले की अध्यक्षता में कार्यषाला का आयोजन किया गया। गृह विज्ञान विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ.ममता गोयल द्वारा पोषण एवं स्वास्थ व पोषण माह की रुपरेखा प्रस्तुत की गई महिला एवं बाल विकास विभाग से पधारे राजेष केरावत परियोजना अधिकारी भीकनगाव द्वारा छात्राओ को जंक फूड के नुकसान, श्री अन्न को भोजन में शामिल करने एवं आयरन की कमी से होने वाले लक्षणो एवं उपायो की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।

कार्यक्रम में प्राचार्य डॉ.एम.के.गोखले द्वारा अध्यक्षीय उदभोदन में श्री अन्न को नियमीत भोजन में शामिल किए जाने एवं संतुलित भोजन को प्राथमिकता दिए जाने की बात रखते हुए महिला बाल विकास विभाग खरगोन को इस तरह की गतिविधीया आयोजित किए जाने हेतु प्रोत्साहित किया गया।

प्रष्नोत्तरी प्रतियोगिता में कु.अदित्या रोकडे़ बी.एससी. द्वितीय वर्ष प्रथम स्थान, द्वितीय स्थान कु.अंजुम पठान एम.एच.एससी. तृतीय सेमेस्टर एवं तृतीय स्थान कु.रानी गंधे बी.ए. द्वितीय वर्ष ने प्राप्त किय। सभी विजयी एवं प्रतिभागी छात्राओं को महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा प्रमाण पत्र एवं पुरूस्कार दिया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय की 130 छात्राएँ उपस्थित रही एवं 80 छात्राओं ने प्रतियोगिता में भाग लिया। कार्यक्रम में सुनिल मोरे परियोजना अधिकारी सेगाव, श्रीमती रानु चौधरी डीपीए खरगोन एवं माहविद्यालय के डॉ.आर.के.यादव, प्रो.प्रीति हाड़ा, डॉ.बी.एल.भाटे, डॉ.सेवन्ती डावर, डॉ.अनुराधा ठाकुर, प्रो.शर्मिला किराड़े, डॉ.एस.एच.जाफरी, प्रो.प्रमोद सावनेर उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन गृह विज्ञान विभाग की डॉ.मोनिका चौहान द्वारा किया गया एवं आभार डॉ.श्रद्धा महाजन ने किया।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)