नई दिल्ली / आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जेल से रिहाई के 2 दिन बाद मुख्यमंत्री पद छोड़ने का ऐलान करते हुए समूचे विपक्ष के साथ ही जनता को भी चोंका दिया।
अरविंद केजरीवाल दिल्ली स्थित पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ताओं को सम्बोधित कर रहे थे अचानक केजरीवाल ने अपने सम्बोधन में दिल्ली के मुख्यमंत्री पद छोड़ने का ऐलान कर पार्टी कार्यकर्ताओं और शीर्ष नेताओं को चौका दिया अरविंद केजरीवाल ने अपने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा भाजपा ने मुझ पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए है और अब मेरा फैसला जनता करेगी में ईमानदार हूँ मैने दिल्ली में काम किया है तो जनता आगामी दिल्ली में होने वाले चुनाव में मुझे वोट देगी में तब तक मुख्यमंत्री की कुर्सी पर नही बैठूंगा जब तक जनता मुझे ईमानदार साबित करके मुख्यमंत्री की कुर्सी पर नही बैठा देती में अगले 2 दिन में मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दूंगा और अगले 2 दिनों में पार्टी विधायक-दल की बैठक में दिल्ली का नया मुख्यमंत्री चुन लिया जाएगा।
अब बड़ा सवाल ये उठता है की दिल्ली की बागडोर कौन सम्भालेगा अटकलें लगाई जा रही है जिनमे 3 नाम उभरकर सामने आ रहे है उनमें अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल, दिल्ली की कैबिनेट मंत्री आतिशी और सौरभ भारद्वाज के नाम लिए जा रहे है।