कर्नाटक हाई-कोर्ट के जस्टिस के आपत्तिजनक कमेंट्स पर सुप्रीम-कोर्ट हुआ नाराज़...

Jansampark Khabar
0



 नई दिल्ली / कर्नाटक हाई-कोर्ट के जस्टिस वेदव्यासचार श्रीशानन्द द्वारा 2 अलग-अलग मामलों में किए गए आपत्तिजनक कमेंट्स पर सुप्रीम-कोर्ट ने आज सुनवाई करते हुए चीफ-जस्टिस केवाई चन्द्रचूर्ण की अगुवाई वाली 5 जजो की बेंच ने सख्त लहजे में फटकार लगाते हुए कहा संवेधानिक कोर्ट रूम में जजो के कमेंट्स को लेकर सख्त गाइडलाइन बनाए जाने की ज़रूरत है इस सम्बंध में सुप्रीम-कोर्ट की 5 जजो की बेंच ने कर्नाटक हाई-कोर्ट के रजिस्ट्रार को 2 हफ़्तों में रिपोर्ट देने के आदेश दिए है वही माम्सले की अगली सुनवाई 25 सितंबर तय की गई है दूसरी और कर्नाटक हाई-कोर्ट ने सुनवाई के दौरान लाइव स्ट्रीमिंग रिकार्डिंग पर रोक लगा दी है 5 जजो की बेंच में चीफ जस्टिस के-वाई चन्द्रचूर्ण, जस्टिस एस खन्ना, जस्टिस एस कांत, जस्टिस बी-आर गवई और जस्टिस एच रॉय शामिल थे।


कर्नाटक हाई-कोर्ट के जस्टिस वेदव्यासचार श्रीशानन्द के आपत्तिजनक कमेंट्स के वीडियो सोशल-मीडिया पर वायरल हो रहे है जिनमे वे 2 अलग-अलग मामलों की सुनवाई करते हुए कमेंट्स कर रहे है मकान मालिक और किराएदार से सम्बंधित एक मामले में वो मुस्लिम बहुल इलाके को पाकिस्तान कह रहे है इसी तरह दूसरे मामले की सुनवाई करते हुए एक महिला वकील से कहते है आप विपक्ष की बहुत ज़्यादा जानकारी रखती है कहीं अगली सुनवाई में आप उनके अंडरगारमेंट्स का कलर भी ना बता दे।

Tags

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)