खरगोन पुलिस ने की सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों पर कार्यवाही

Jansampark Khabar
0

 फाइल फोटो अवैध शराब


 6 प्रकरणों मे 8 आरोपियों पर 36 (बी) आबकारी ए00000000क्ट के विरुद्ध की गई कार्यवाही

अवैध शराब बेचने एवं परिवहन करने वालों पर भी किए प्रकरण पंजीबद्ध

विगत 01 सप्ताह मे अवैध शराब विक्रय करने वालों पर कुल 25 प्रकरण पंजीबद्ध कर 24 आरोपियों पर की गई कार्यवाही, इन प्रकरणों मे देशी शराब 190 लीटर, अंग्रेजी 14 लीटर एवं हाथ भट्टी कच्ची शराब 139 लीटर कुल 343 लीटर अवैध शराब पुलिस ने की जप्त जिसकी कुल कीमत लगभग 1,14,730/- रुपये


इक़बाल खत्री

खरगोन ।पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार समस्त इकाइयों मे सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों के विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था, जिसे दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक खरगोन धर्मराज मीना व अति.पुलिस अधीक्षक  मनोहरसिंह बारीया के द्वारा जिला खरगोन के समस्त अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) एवं समस्त थाना प्रभारियों को सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वाले व अवैध शराब बेचने एवं परिवहन करने वालों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था ।

इसी तारतम्य मे जिला खरगोन मे दिनांक 27.09.2024 को रात्री भ्रमण, पुलिस पेट्रोलिंग व सूचनाओ के आधार पर जिला खरगोन के थाना सनावद एवं करही पर सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीते पाए जाने पर कुल 08 आरोपियों के विरुद्ध कुल 06 प्रकरण धारा 36(बी) आबकारी एक्ट के पंजीबद्ध किए गए है ।

इसी के साथ विगत 01 सप्ताह मे खरगोन जिले मे अवैध शराब विक्रय करने वालों कुल 25 प्रकरण पंजीबद्ध कर 24 आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही कि गई है । इन प्रकरणों मे पुलिस द्वारा देशी शराब 190 लीटर, अंग्रेजी 14 लीटर एवं 139 लीटर हाथ भट्टी कच्ची शराब कुल 343 लीटर अवैध शराब जप्त की गई है।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)