भगवान महावीर स्वामी के पारणे का जागरण ओर सम्मान कार्यक्रम संपन्न

Jansampark Khabar
0





साजिद राजधानी सेंधवा


श्वेतांबर मूर्ति पूजक जैन संघ के पर्युषण पर्व की समाप्ति के बाद कल रात में भगवान महावीर स्वामी के पारणे का जागरण ओर  सम्मान कार्यक्रम संपन्न हूवा  श्री कल्याणजी शामजी सेठिया परिवार द्वारा मंदिर जी में कुमारपाल राजा की आरती और भगवान महावीर स्वामी के पारने का जागरण आराधना भवन में सम्पन हुवा इस अवसर पर पर्युषण पर्व के दौरान  आर्यरक्षित जैन विद्यापीठ मुंबई से  आई बहनों  श्रीमती लीना गाला और जया नागड़ा मुंबई का स्मृति चिन्ह और शाल श्रीफल से अभिनंदन किया गया 8 दिनों तकबच्चो का बहुमान किया साथ ही सुहाना मोमाया अक्षिता मोमाया प्रीक्षा मोमाया जश नागड़ा हर्षित मोमाया विराज शाह गर्वित शाह अयाना खोना  हियान खोना का भी  सम्मान किया गया इस अवसर मानव सेवा समिति के  निलेश जैन डाक्टर किंशुक लालका का शाल श्रीफल स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया वही 119 बार बल्ड देकर लोगो की जान बचाने वाले प्रेम नागड़ा का भी शाल श्रीफल स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)