जिला मुख्यालय पर पुलिस अधीक्षक राजेश व्यास द्वारा अलीराजपुर में संचालित समस्त प्राइवेट एवं शासकीय स्कूलों की बैठक पुलिस कंट्रोल रुम मे ली गई

Jansampark Khabar
0


साजिद शेख

अलीराजपुर के सभाकक्ष में ली गई, जिसमें पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी स्कूलों के प्रतिनिधियों से रुबरु होकर चर्चा की गई । 

• चर्चा के दौरान सभी स्कूल संचालकों से स्कूल में चलने वाले स्कूल वाहनों के चालक – परिचालक एवं सपोर्टिंग स्टॉफ के वेरिफिकेशन और वाहनो के दस्तावेज दुरुस्त रखने, वाहन में क्षमता से अधिक बच्चे ना बैठाने , तेज रफ्तार से न चलने, वाहन में फर्स्ट ऐड बाक्स रखने, स्पीड गर्वनर, CCTV चालु हालात में रखने संबंधी हिदायत दी गई 

• पुलिस अधीक्षक द्वारा स्कूली वाहन के फिटनेस परिक्षण की भी समझाईस दी व साथ ही समस्त स्कूलों में आने वाले निजी आँटो रिक्शा की सूची उपलब्ध कराने व आँटो रिक्शा से आने वाले छात्रों के बारे में भी स्कूल प्रबंधन को बताया गया की वे भी अपने वाहनो में ओव्हर लोडिंग ना करने के निर्देश दिए 

• पुलिस अधीक्षक ने स्कूल केम्पस में असुरक्षित स्थानों जैसे पुराने कुएँ / बावड़ी / खंडहर भवन / दूरस्थ स्थित टॉयलेटस  इत्यादि को चिन्हित कर उन्हे दुरुस्त रखने / करने  और छात्रों के अभिभावकों के साथ नियमित बैठक आयोजित करने के भी निर्देश दिये गये । 

• जिन विद्यालयों में हॉस्टल संचालित हैं उन बच्चों की सुरक्षा व स्वास्थ्य के सम्बन्ध में भी निर्देश दिए गए । 

• स्कूल्ज / हॉस्टलस / स्कूल वाहनों में पर्याप्त संख्या में चालू cctv तथा उनका बैकअप रखने के निर्देश दिए गए ।

• स्कूल में कार्यरत सभी कर्मचारियों के पुलिस वेरिफिकेशन कराये जाने हेतु निर्देश दिये गए । 



• उक्त बैठक में अलीराजपुर में संचालित समस्त स्कूलों के प्रतिनिधि, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री प्रदीप पटेल, अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) अलीराजपुर श्री अश्विनी कुमार, थाना प्रभारी कोतवाली श्री शिवराम तरोले व थाना प्रभारी यातायात श्री अर्जुनसिह वास्केल उपस्थित रहे ।

    

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)