खरगोन पुलिस ने रात्री मे ट्रक रोककर लूट करने वाले गिरोह के सदस्यों को किया गिरफ्तार

Jansampark Khabar
0



गिरोह के 03 सदस्यों को गिरफ्तार किया

   आरोपीयो के कब्जे से फरियादी से लूटे गए 2600/- रुपये व घटना मे प्रयुक्त 02 मोटर साइकल कीमत लगभग 01 लाख रुपये भी जप्त व उनके 03 मोबाईल फोन कीमती 30,000/- रुपये के जप्त

 घटना दिनांक को ही पुलिस ने लूटी हुई आयसर ट्रक कीमत लगभग 15,00,000/- रुपये व उसमे भरी हुई भैस व भैस के बच्चे कीमती 12 लाख रुपये के कर लिए थे जप्त 


 फरियादी भैस व भैस के बच्चो को ले जा रहे थे कर्नाटक


इक़बाल खत्री

खरगोन । पुलिस महानिरीक्षक इंदौर जोन इन्दौर (ग्रामीण) अनुराग एवं पुलिस उप महानिरीक्षक निमाड रेंज खरगोन सिद्धार्थ बहुगुणा के द्वारा जिला खरगोन में लूट एवं अन्य सम्पत्ति सम्बन्धी अपराधो की घटनाओ की पतारसी एवं अंकुश लगाने के निर्देश दिये गये थे । वरिष्ठ अधिकारियो से प्राप्त निर्देर्शो के परिपालन में पुलिस अधीक्षक धर्मराज मीना खरगोन , अति.पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण)  मनोहरसिंह बारीया द्वारा जिला खरगोन के समस्त अनुविभागीय अधिकारी पुलिस व समस्त थाना प्रभारियों को प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था । थाना चैनपुर चौकी  हेलापड़ावा पर रात्री मे ट्रक रोककर लूट करने वाले गिरोह के सदस्यों को पकड़ने मे बड़ी सफलता मिली है ।

दिनांक 03.09.2024 को चौकी हेलापड़ावा थाना चैनपुर पर फरियादी पवन निवासी भीलवाडा राजस्थान सूचना प्राप्त हुई कि, फरियादी अपनी आयसर क्रमांक CG08AQ9443 मे 8 नग दुधारू भैस 1 पाडा, 1 नग पाडी, व 5 छोटे भैस के बच्‍चे किमत 12 लाख रूपये भरकर कर्नाटक ले जा रहे थे । फरियादी की आयसर जैसे ही ग्राम पलोना वन नर्सरी घाट के पास पहुची तभी 6 से 7 लोगो द्वारा आयसर पर पत्थर फेककर आयसर रोककर फरियादी व उसके हेल्‍पर  के साथ मारपीट कर पर्स सहित नगदी 16,000/- रूपये, 3 मोबाईल किमत 28,000 रूपये एवं उनकी आयसर व उसमे भरी हुई भैस व भैस के बच्चे लुट कर फरार हो गये थे । सूचना पर अज्ञात आरोपीयो के विरूद्व थाना चैनपुर पर अपराध क्रमांक 315/24 धारा 309(6) बीएनएस 2023 का अज्ञात 6-7 लोगो के विरूद्व दर्ज कर विवेचना मे लिया गया था ।

वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा राहगीर के साथ हुई लूट की घटना को गंभीरता से लेते हुए तत्काल संज्ञान में लिया और एसडीओपी भीकनगाँव राकेश आर्य के मार्गदर्शन व थाना प्रभारी चैनपुर निरीक्षक  नाथूसिंह रंधा के नेतृत्व मे पुलिस टीम का गठन कर अज्ञात आरोपीयो की तलाश पतारसी के लिए  रवाना किया गया । पुलिस टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया व अलग अलग टीमे बनाकर अज्ञात आरोपीगण की तलाश पतारसी के लिए मुखबिर तंत्र को भी सक्रिय किया गया। आरोपियों के द्वारा लूटी गई आयसर वाहन का पीछा कर जंगल मे सर्चिंग की गई, जिसमे आरोपियों के द्वारा लूटी हुई आयसर वाहन, उसमे भरी हुई भैस , भैस के बच्चों को रात भर चलाए गए सर्चिंग अभियान के दौरान जप्त किया गया था ।


पुलिस  द्वारा उक्त घटना मे शामिल फरार आरोपियों की तलाश हेतु मुखबिर को भी लगाया गया था परिणामस्वरूप मुखबिर की सूचना पर  घटना मे शामिल 03 आरोपियों में अर्जुन उर्फ गुमान, जालु व भुरू को पुलिस टीम ने घेराबंदी कर दबिश देकर पकड़ा है व उनके कब्जे से फरियादी से लूटे गए 2600/- रुपये व घटना मे प्रयुक्त 02 मोटर साइकल कीमत लगभग 01 लाख रुपये एवं उनके 03 मोबाईल फोन कीमत 30,000/- रुपये के जप्त किया । पुलिस टीम ने गिरफ्तार तीनों आरोपियों से घटना मे शामिल अन्य फरार आरोपियों की जानकारी प्राप्त की है, जिनकी गिरफ़्तारी के लिए भी भरसक प्रयास किए जा रहे है । 


गिरफ्तार आरोपियों के नाम

1. अर्जुन उर्फ गुमान पिता मांजरिया माले जाति बलाई उम्र 38 साल निवासी बसाली

2. जालु पिता रेलसिंग माले जाति बलाई उम्र 25 साल निवासी बसाली 

3. भुरू पिता रेलसिंग माले जाति बलाई उम्र 27 साल निवासी बसाली

उक्त प्रकरण मे अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) अनुभाग राकेश आर्य एवं थाना प्रभारी चैनपुर निरीक्षक नाथूसिंह रंधा के मार्गदर्शन मे उनि अनिल निगवाल, सउनि संतोष चौधरी, सउनि चन्‍द्रकांत महाजन, सउनि रमेश पंवार,   आर. 649 शशांक चौहान, आर. 1014 राहुल कटोरिया, आर. 869 हरिनारायण,  आर. अनिल डोरिया, सै. ईश्‍वर व साइबर सेल से अभिलाष डोंगरे का महत्वपूर्ण योगदान रहा ।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)