पुलिस ने अवैध शराब परिवहन करने वाले के विरुद्ध की बड़ी कार्यवाही

Jansampark Khabar
0


01 आरोपी अवैध शराब का परिवहन करते गिरफ्तार

18 पेटी (162 लीटर) देशी अवैध शराब, कार से कर रहा था परिवहन पुलिस ने किया जप्त

 जप्तशुदा शराब की कीमत लगभग 76,500/- रूपये

➡️  अवैध शराब परिवहन मे उपयोग की गई स्विफ्ट डिजायर कार क्र. GJ-01-HR-1498 किमत लगभग 3 लाख रूपये पुलिस ने की जप्त


इक़बाल खत्री


खरगोन । पुलिस महानिरीक्षक इंदौर जोन इंदौर (ग्रामीण) अनुराग तथा पुलिस उप महानिरीक्षक निमाड रेंज खरगोन सिद्धार्थ बहुगुणा के द्वारा शासन स्तर पर चलाए जा रहे विशेष अभियान में अवैध शराब तस्करी एवं परिवहन एवं विक्रय करने वालों पर अंकुश लगाने हेतु निर्देशित किया गया था । उक्त निर्देशों के परिपालन मे पुलिस अधीक्षक खरगोन धर्मराज मीना के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनोहरसिंह बारीया ने जिला खरगोन के समस्त अनुविभागीय अधिकारी पुलिस व समस्त थाना प्रभारियों को प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया था । इसी तारतम्य मे थाना मंडलेश्वर पर अवैध शराब का परिवहन करने वाले आरोपी को गिरफ्तार करने मे सफलता हासिल की । 

दिनांक 23.09.2024 को थाना मंडलेश्वर पर मुखबीर द्वारा सूचना मिली कि, सोनिया नगर नाले के पास मण्डलेश्वर में कसरावद तरफ से एक स्विफ्ट डिजायर कार क्र. GJ-01-HR-1498 में अवैध शराब भरकर आने वाली है । उक्त सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते थाना प्रभारी मंडलेश्वर उनि दीपक यादव के नेतृत्व मे पुलिस टीम का गठन किया गया व मुखबिर के बताए स्थान पर रवाना किया गया । पुलिस टीम ने मुखबिर के बताए अनुसार स्विफ्ट डिजायर कार क्र. GJ-01-HR-1498 की तलाश की गई, जिसमे पुलिस को मुखबीर के बताए अनुसार वह कार सोनिया नगर नाले के पास खड़ी दिखाई दी । कार मे बैठा व्यक्ति पुलिस को देख कर झाड़ियों व अंधेरे का फाइदा उठा कर मौके से भाग गया । 

पुलिस टीम ने स्विफ्ट डिजायर को चेक किया जिसमे 18 पेटी अवैध शराब की मिली व कार मे बैठे व्यक्ति का मोबाईल फोन भी मिला जिसे पुलिस टीम ने विधिवत जप्त किया । थाना मंडलेश्वर अपराध क्रमांक 308/24 धारा 34 (2) आबकारी अधिनियम का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया । 


कुल जप्तशुदा मशुरुका

(1) कुल 18 पेटी (162 लीटर) देशी अवैध शराब कीमत लगभग 76,500/- रूपये

(2)अवैध शराब परिवहन में उपयोग की जाने वाली 01 स्विफ्ट डिजायर कार क्र. GJ-01-HR-1498 किमत लगभग 3,00,000/- रुपये

 (3) 01 VIVO कम्पनी V40 मोबाईल किमत करीब 25,000/- रुपये

उक्त कार्यवाही में अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) अनुभाग खरगोन मनोहर सिंह गवली के नेतृत्व में मार्गदर्शन मे व थाना प्रभारी मंडलेश्वर उनि दिपक यादव के नेतृत्व मे सउनि मुकेश यादव, सउनि कैलाश पाटीदार, सउनि सुभाषचंद लोहानी, आर 350 अनुराग तोमर, आर 945 धर्मेन्द्र, आर.372 भगवान, आर.554 विजय की टीम का विशेष योगदान रहा ।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)