कांग्रेस कमेटी के जिला मुख्यालय पर सैकड़ों ट्रैक्टरों साथ किसान न्याय यात्रा में शामिल हुए किसान

Jansampark Khabar
0

 


साजिद राजधानी सेंधवा

 बड़वानी जिला मुख्यालय पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के दिशा निर्देशन एवं जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान किसान न्याय यात्रा का आयोजन किया । इस न्याय यात्रा में बड़वानी जिले की चारों विधानसभा से सैकड़ों किसान अपने ट्रैक्टरों के साथ शामिल हुए । यह यात्रा इंद्रजीत छात्रावास परिसर से प्रारंभ होकर कारंजा चौंक, मोटी माता चौक पाला बाजार, झंडा चौक से होते हुए पुराने कलेक्ट्रेट पहुंचकर जनसभा में परिवर्तित हुई । सभा की शुरुआत में स्वागत भाषण जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नानेश चौधरी द्वारा दिया गया । सभा को वरिष्ठ कांग्रेस नेता बाबू पटवारी, चंद्रशेखर यादव, सुखलाल परमार पूर्व जिलाध्यक्ष, पोरलाल खर्ते प्रदेश महामंत्री एवं लोकसभा प्रत्याशी, सुभद्रा परमार जिलाध्यक्ष महिला कांग्रेस, आदित्य गोयल जिलाध्यक्ष युवक कांग्रेस, विधायक मोन्टु सोलंकी, राजेंद्र मंडलोई, पूर्व ग्रह मंत्री एवं विधायक वाला बच्चन, यात्रा के प्रभारी तरुण बाहेती ने संबोधित किया । भीम कन्नौजे द्वारा किसानों के ऊपर एक सुंदर सा गीत प्रस्तुत किया गया। सभा के अंत में महामहिम राज्यपाल के नाम से बड़वानी तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा गया । सभा का संचालन नासिर खान द्वारा किया गया । यात्रा में बड़वानी जिले की कांग्रेस पार्टी के जिले के पदाधिकारी, सभी ब्लॉक के अध्यक्ष, मंडल अध्यक्ष,कांग्रेस पार्टी के समस्त प्रकोष्ठों के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता शामिल हुए।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)