सेंधवा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्रीय रेल राज्य मंत्री का पुतला जलाया

Jansampark Khabar
0
राहुल गांधी पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने का विरोध


साजिद राजधानी सेंधवा

 नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ की गई आपत्तिजनक टिप्पणी के विरोध में आज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन करते हुए पुतला दहन किया। इसके बाद राज्यपाल के नाम सेंधवा एसडीएम को ज्ञापन देकर केंद्रीय मंत्री के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की अनुशंसा करने की मांग की।


गुरुवार को बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता किला परिसर स्थित विधायक कार्यालय पर एकत्रित हुए। यहां से नारेबाजी करते हुए किला गेट चौराहा पर पहुंचे। यहां केंद्रीय रेल राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू का पुतला दहन किया। इसके बाद रैली के रूप में एसडीएम कार्यालय पर पहुंचे, जहां राज्यपाल के नाम एसडीएम को ज्ञापन दिया।

जिसमें बताया कि केंद्र सरकार के मंत्री के ने भारत के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी की थी, जिससे सारे देश में रोष व्याप्त हैं। केंद्रीय मंत्री संवैधानिक पद पर बैठे हुए हैं। वह साक्षात्कार में भारत के नेता प्रतिपक्ष के संबंध में असंसदीय और अशोभनीय टिप्पणी कर रहे हैं।

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन देकर केंद्रीय मंत्री के खिलाफ शहर थाने पर एफआईआर दर्ज करने की अनुशंसा करने की मांग की। इसके साथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन में बताया कि सेंधवा विधानसभा क्षेत्र में करीब 3 हजार से अधिक लोगों के आवास योजना के तहत निरस्त किए गए आवेदनों की पुनः जांच करते हुए स्वीकृत करने की मांग की।


ज्ञापन देने के दौरान पूर्व विधायक ग्यारसीलाल रावत, पोरलाल खरते, हरचरण सिंह भाटिया, राजेंद्र गाड़वे, अरुण ठक्कर, इकबाल शाह, किशन शर्मा, गिरधारी लाल गोयल, कैलाश मालविया, वली शेख, भुवानसिंह जाधव, शिवकुमारी यादव, अमरदीप चौहान, सुनील नरगावे सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)