साइकिल पाकर विद्यार्थियों के चेहरे पर आई मुस्कान

Jansampark Khabar
0



इक़बाल खत्री

खरगोन । मध्य प्रदेश शासन द्वारा निः शुल्क साइकिल वितरण कार्यक्रम के तहत हायर सेकेंडरी स्कूल कुकडोल , कुमारखेड़ा एवं भसनेर से कक्षा 9वी में अध्ययन करने वाली 10 बालिकाओं एवं 9 बालकों को ग्राम के सरपंच परसराम वास्कले, प्राचार्य ललित धूले, पूर्व सरपंच एवं वरिष्ठ ग्रामीण सौदानसिंह, बलराम सिंह राजपूत, मोहन भाई, रामकृष्ण महाजन सहित शिक्षकों की उपस्थिति में विद्यार्थियों को साइकिल वितरित की गई है। 

कार्यक्रम के प्रारंभ में शिक्षको ने अतिथियों का स्वागत किया। पश्चात सभी विद्यार्थियों को साइकिल प्रदान की गई। बालिका कुमारी हर्षिता राजू, करीना गाडगे, खुशी चौहान, लता रावत, प्रमिला विक्रम, रूपाली बिनावले, साक्षी योगी, सलोनी भूरिया, वर्षा सुरेश, वैष्णवी जितेंद्र, अरिहंत, अर्पित राकेश, जिगर वर्मा, कुंदन जितेंद्र, कुणाल राजेंद्र, तरुण राठौर, वंश राम गोवर्धन, विजय पन्नालाल को जब साइकिल वितरित की गई तो उनके चेहरों की खुशी देखते ही बन रही थी। साइकिल पाकर सभी के चेहरों पर मुस्कान आ गई।

प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा साइकिल वितरित करने पर विद्यार्थियों ने आभार माना । इस अवसर पर शिक्षक युगल किशोर सांवले, प्रभुराम मालवीया, पुरुषोत्तम ओसवाल, राजेश पाटीदार, राहुल कुमार पांचाल, भुरला सोलंकी, ममता गुप्ता, सरोज वास्केल, रानू बडोले, गरिमा मालसे, हेमराज पाटीदार, कैलाश पाटिल, सहित शिक्षक-शिक्षिकाए की उपस्थिति थे।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)