खरगोन पुलिस द्वारा की गई अवैध शराब के विरुद्ध कार्यवाही

Jansampark Khabar
0


 


कुल 06 आरोपियों पर किए प्रकरण पंजीबद्ध 

06 प्रकरणों मे लगभग 22.03 लीटर अवैध शराब जप्त

 जप्तशुदा अवैध शराब की कीमत लगभग 10,000/- रुपये


इक़बाल खत्री

खरगोन । पुलिस महानिरीक्षक इंदौर जोन इन्दौर (ग्रामीण) अनुराग एवं पुलिस उप महानिरीक्षक निमाड रेंज खरगोन सिद्धार्थ बहुगुणा द्वारा अवैध शराब निर्माण, बिक्री एवं परिवहन पर अंकुश लगाने हेतु निर्देशित किया गया था । उक्त निर्देशों के परिपालन में पुलिस अधीक्षक खरगोन धर्मराज मीना व अति.पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) मनोहरसिंह बारीया व अति. पुलिस अधीक्षक (शहर) तरूणेन्द्रसिंह बघेल व समस्त अनुविभागीय अधिकारी पुलिस व थाना प्रभारियों को प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया । इसी तारतम्य मे थाना मंडलेश्वर पुलिस टीम ने अवैध शराब बैचने वाले आरोपियों के विरुध्द कार्यवाही की गई है ।

दिनांक 10.09.24 को थाना प्रभारी मंडलेश्वर उनि दिपक यादव को थानाक्षेत्र मे ढाबों पर अवैध शराब विक्रय की सूचना प्राप्त होने पर तत्काल कार्यवाही करते हुए ढाबों की सर्चिंग के लिए पृथक से पुलिस टीम को रवाना किया गया । जिसमे पुलिस टीम के द्वारा सर्चिंग कर कुल 06 आरोपियों के विरुद्ध 06 प्रकरण धारा 34 (1) आबकारी अधिनियम के पंजीबद्ध कर लगभग 22.03 लीटर अवैध शराब किमत लगभग 10,000/- रूपये की जप्त की गई।

उक्त कार्यवाही में अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) अनुभाग खरगोन मनोहर सिंह गवली के मार्गदर्शन व थाना प्रभारी मंडलेश्वर उनि दिपक यादव के नेतृत्व मे उनि राकेश सिसोदिया, सउनि नाथुराम यादव, सउनि सुभाषचंद लोहानी, सउनि मुकेश यादव , सउनि लक्ष्मीनारायण बडोदिया, प्रआर धर्मराज, प्र आर रायसिह, प्रआर दिनेश रोमडे, आर अनुराग तोमर, आर धर्मेन्द्र, आर भगवान का विशेष योगदान रहा।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)