पुलिस-प्रशासन द्वारा की गई पूरी तैयारी
संवेदनशील क्षेत्रों मे भारी पुलिस बल के साथ एरिया डॉमिनेशन की गई कार्यवाही
सोशल मीडिया पर निगरानी हेतु किया गया विशेष टीम का गठन
जुलूस के मार्गों की ड्रोन कैमरा के माध्यम से की गई सर्चिंग
परंपरागत मार्गों से ही निकलेंगे जुलूस व चल समारोह
गड़बड़ी फैलाने वाले तत्वों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही के निर्देश
CCTV कैमरों और विडिओ कैमरों से पूरे कार्यक्रम की जाएगी विडिओग्राफी
700 पुलिस कर्मचारी/अधिकारी जिला पुलिस बल, SAF एवं 600 विशेष पुलिस अधिकारी रहेंगे तैनात
चल समारोह मे शराब पीकर आने वाले लोगों पर की जाएगी कार्यवाही
इक़बाल खत्री
खरगोन ।आगामी ढोल ग्यारस, ईद व अनंत चतुर्दशी आदि त्यौहार को दृष्टिगत रखते हुए खरगोन पुलिस अधीक्षक धर्मराज मीना के निर्देशन अति. पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) मनोहरसिंह बारीया के मार्गदर्शन मे जिले के समस्त एसडीओपी व थाना प्रभारियों को फ्लैग मार्ग/एरिया डॉमिनेशन की कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था । इसी तारतम्य मे खरगोन पुलिस द्वारा जिले के प्रत्येक थाना क्षेत्रांतर्गत फ्लैग मार्च/एरिया डॉमिनेशन की कार्यवाही की गई है ।
पुलिस द्वारा की गई फ्लैग मार्च की कार्यवाही से आम जन मानस मे जागरूकता, विश्वास और सुरक्षा की भावना को बढ़ाने उद्देश्य से, सांप्रदायिक/संवेदनशील इलाकों मे पैदल भ्रमण करने से आमजन और पुलिस के बीच समन्वय स्थापित होता है, यातायात व्यवस्था दुरुस्त होती है एवं अपराधियों मे भय कायम करने मे सहायक होता है ।
एरिया डॉमिनेशन की कार्यवाही के साथ-साथ पुलिस द्वारा सघन वाहन चेकिंग एवं होटल, लाज, ढाबों आदि को भी चेक किया जा रहा है । साथ ही आसूचना संकलन के दौरान असामाजिक तत्वों पर निगरानी एवं सोशल मीडिया की निगरानी हेतु विशेष टीम का गठन किया गया है। इसके साथ ही सोशल मीडिया पर भ्रामक खबर फैलाने वालों के विरुद्ध कार्यवाही करेगी ।
त्यौहारो पर निकलने वाले जुलूस की ड्रोन कैमरा व सीसीटीव्ही कैमरा से निगरानी रखी जाएगी । CCTV कैमरों और विडिओ कैमरों से पूरे कार्यक्रम की विडिओग्राफी भी कराई जाएगी । गड़बड़ी फैलाने वाले व चल समारोह मे शराब पीकर आने वाले लोगों पर भी कार्यवाही की जाएगी। उक्त त्यौहारो मे 700 पुलिस कर्मचारी/अधिकारी जिला पुलिस बल, SAF एवं 600 विशेष पुलिस अधिकारी तैनात रहेंगे ।