साजिद राजधानी सेंधवा
सेंधवा विगत कई वर्षों से दिनेशगंज मित्र मंडल द्वारा भव्य विशाल पंडाल का आयोजन मंडल के द्वारा किया गया है जिसमें सेंधवा एवं ग्रामीण श्रद्धालु दर्शन करने हजारों की संख्या में आ रहे हैं
कोलकाता के 40 से 50 कलाकारों द्वारा विगत दो माह में तैयार किया गया है
पंडाल स्थल पर रासलीला का आयोजन भी किया गया है उसका भी आनंद बड़ी संख्या में सेंधव एवं ग्रामीण के मातृशक्ति बच्चे एवं पुरुष बड़ी संख्या में रासलीला का भी आनंद ले रहे हैं जिसमें प्रतिदिन विधुत सजा बहुत ही सुन्दर आकर्षक मनमोह रही है प्रतिदिन आरती के पश्चात प्रसाद वितरण भी किया जा रहा है