सरकार वक्फ को क्यों खत्म करना चाहती है...
September 10, 2024
0
भोपाल / वक्फ क्या है, वक्फ किसे कहते है वक्फ बनाने का मकसद क्या है ये चंद सवाल है जो सारी इंसानियत के लिए समझना ज़रूरी है सबसे पहली बात वक्फ की बुनियाद कांग्रेस के ज़माने में नही रखी गई थी वक्फ 1400 साल पहले इस्लाम के आखिरी पैगम्बर हज़रत मोहम्मद सल्ल. ने बनाया था जो शख्स भी अपनी ज़मीन, घर, मकान, खेत, और बाग अल्लाह के लिए देना चाहता था वो पैगम्बर हज़रत मोहम्मद सल्ल. के हवाले वो ज़मीन कर देता था और अल्लाह के नबी उस जमीन से खेत से बाग से और मकान से जो आमदनी होती थी उसको गरीबो और यतीमो में तक्सीम कर देते थे और उस आमदनी से गरीबो की मदद किया करते थे इसी चीज़ को वक्फ कहते है जो चीज़ इंसान अल्लाह के लिए अल्लाह के रास्ते मे दे देता है उस चीज़ पर देने वाले का भी कोई हक नही होता और वक्फ की हुई चीज़ पर सिर्फ अल्लाह का हक होता था किसी इंसान या हुकूमत का नही और आज भी वक्फ का यही मकसद है और ये सिलसिला बदस्तूर चल रहा है इस पर हुकूमत का कोई अधिकार नही है वो कैसे गरीबो और मिस्कीनों का अधिकार छीनकर किसी अम्बानी या अडानी को दे सकती है क्यों अमीरों को फायदा पहुँचाने के लिए वक्फ को खत्म करने का बिल संसद पे पास कराना चाहती है क्यों सरकार वक्फ की जमीनों का अधिग्रहण करना चाहती है अगर वक्फ अधिनियम बिल पास हो जाता है तो मस्ज़िद, मदरसे, कब्रस्तान हर जगह सरकार का कब्ज़ा हो जाएगा और सरकार जब चाहे उस जमीन को ले लेगी।
Tags