थाना कुक्षी
अप no 573/24 धारा 103(1)bns पुरानी 302 आईपीसी
नाम फरियादी (मृतिका का लड़का)
संजय पिता केरम सिंह चौहान भिलाला उम्र 20 वर्ष निवासी ढोलिया थाना कुक्षी
मृतिका
लक्ष्मीबाई पति केरम सिंह चौहान भिलाला उम्र 45साल निवासी आली(मायका )थाना कुक्षी हाल ढोलया (ससुराल)ps kukshi
नाम आरोपी
केरम सिंह पिता वाल सिंह चौहान भिलाला उम्र 50 साल निवासी ग्राम ढोलिया थाना कुक्षी जिला धार
घटनास्थल
आरोपी का घर ग्राम ढोलिया
दिनांक समय घटना
27/9 /2024 के रात्रि 8:00 के बाद
दिनांक समय रिपोर्ट 28)9/24 के 19बजे
घटना का संक्षिप्त विवरण
27 सितंबर की रात्रि में 8 बजे के बाद केरम सिंह पिता वाल सिंह चौहान भिलाला उम्र 50 साल निवासी ग्राम ढोलया ps कुक्षी अपने घर काम से लौटकर ढोलया आया और अपनी पत्नी के साथ मारपीट करने लगा ,उस समय उसका लड़का संजय भी मौजूद था, जो संजय डर के कारण वहां से भाग गया, आरोपी केरम ने अपनी पत्नी लक्ष्मी पति केरम भिलाला 45 भिलाला ग्राम आलि थाना कुक्षी के साथ मारपीट कर उसकी हत्या कर दी , आरोपी का लड़का संजय सुबह 5:00 बजे जब अपने घर आया तब उसने अपनी मां को मृत हालत में देखा और फिर परिवारजन को बताया, आरोपी को कस्टडी में ले लिया गया है , आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उसकी पत्नी आए दिन मायके चली जाती थी, आरोपी के पास नहीं रहती थी इसलिए उसने गुस्से में उसके साथ हाथ , मुक्के से मारपीट की थी जिससे वह मर गई,
आरोपी की गिरफ्तारी में टी आई राजेश यादव,si गीलदार बघेल,si उर्मिला रावत,प्रधान आरराजेंद्र,जगन,किशन,राहुल की भूमिका रही,