इक़बाल खत्री
खरगोन । जिला मुख्यालय पर आम जन की सुरक्षा व आगामी त्योहारों को दृष्टिगत रखते हुए खरगोन पुलिस अधीक्षक धर्मराज मीना के द्वारा Bomb Detection and Disposal Squad एवं Dog Squad के दस्ते को सघन सर्चिंग अभियान चलाकर सार्वजनिक एवं संवेदनशील स्थानों व संदिग्ध वाहनों पर एंटी सेबोटाज़ चैकिंग कराई जाने हेतु निर्देशित किया गया ।
इसी तारतम्य में बाजार क्षेत्र में खरीदारी हेतु आम जनता की चहल पहल बढ़ जाने से जिला खरगोन की Bomb Detection and Disposal Squad एवं Dog Squad के दस्ते के द्वारा सघन सर्चिंग अभियान चलाकर शहर मे स्थित रिलायंस स्मार्ट बाजार एवं विशाल मेगा मार्ट की की एंटीसेबोटॉज चैकिंग बीडीडीएस टीम के द्वारा आधुनिक उपकरणों द्वारा चेकिंग की गई व इनकी पार्किंग मे खड़े वाहनों आदि को भी चेक किया गया है । कार्यवाही के दौरान बीडीडीएस प्रभारी निरीक्षक संजय मोरी ने दोनों मॉल के मैनेजर से चर्चा कर मॉल एवं मॉल मे आने वाले ग्राहकों की सुरक्षा के बारे मे जानकारी भी ली गई ।यह कार्यवाही बीडीडीएस प्रभारी निरीक्षक संजय मोरी के नेतृत्व मे बीडीडीएस टीम से आर ब्रजेश यादव, आर. गिरजा सागर बरुआ, आर. शिवराज गुर्जर आर. राहुल चौधरी, आर. सुरेश यादव, प्र.आर.अफजल हुसैन ( वाहन चालक ), प्र.आर. 451 डॉग मास्टर बिसन सिहं सिसोदिया, डॉग मेजर के द्वारा की गई।