जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित खरगोन की 75वीं वार्षिक साधारण सभा

Jansampark Khabar
0

 


साजिद राजधानी सेंधवा

जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित खरगोन की 75वीं वार्षिक साधारण सभा होटल श्री कृष्णा रिसोर्ट में आयोजित की गई जिसमें  बैंक प्रशासक  बी एल मकवाना साहब जिला बड़वानी सहायक आयुक्त सुरेश सांवले साहब  बैंक के मुख्य कार्यपालन अधिकारी पीएस धनवाल साहब प्रबंधन योजना एवं विकास राजेंद्र आचार्य जी स्थापना अधीक्षक अनिल कानुनगो जी खरगोन बड़वानी जिलों के समस्त निरीक्षक जिला बड़वानी  नोडल अधिकारी खेमचंद सोलंकी सेंधवा क्षेत्र के क्षेत्रीय अधिकारी संजय शर्मा  एवं दोनों जिलों के समिति प्रबंधकों की गरिमामयी उपस्थिति में  कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें शाखा चाचारियापाटी से संबद्ध समिति खुरमाबाद के प्रबंधक   चंद्रकांत चौहान को कृषि ऋण वसूली 99 .37 होने पर पुरस्कृत किया गया इस अवसर पर शाखा प्रबंधक अब्दुल राशीक मंसूरी  तथा शाखा के समस्त स्टाफ की ओर से संस्था खुरमाबाद के प्रबंधक चंद्रकांत चौहान एवं समस्त स्टाफ को उत्कृष्ट कार्य के लिए कोटि-कोटि बधाई शुभकामनाएं इसी प्रकार निरंतर समिति को प्रगति की ओर अग्रसर रखें

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)